Exit Poll Impact On Share Market: कल 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना है और आज 3 जून को एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इसकी वजह से सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही तूफानी तेजी से भागने लगा और बीएसई सेंसेक्स और एनएससी निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया। एक झटके में ही शेयर बाजार में निवेशकों को मालामाल कर दिया। निवेशकों की वेल्थ में 12 लाख करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई और बीएसई मार्केट कैप में भी शानदार तेजी नजर आई है।
बीएसई सेंसेक्स के सभी टॉप 30 स्टॉक तेजी में दिख रहे हैं, जबकि सबसे ज्यादा उछाल पावर ग्रिड के स्टॉक में 11 फीसदी का दिखाई दिया है। वहीं एनटीपीसी के शेयर भी करीब 8 फ़ीसदी चढे है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स, लार्सन ऐंड टुब्रो जैसे हैवीवेट शेयर भी ग्रोथ दिखा रहे हैं।
इसके अलावा, सीमेंस (Siemens), एबीबी (ABB), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), बीईएमएल (BEML), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazgaon Dock), कोचीन शिपयार्ड(Cochin Shipyards), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech), स्टर्लिंग विल्सन (Sterling Wilson), वारी रिन्यूएबल (Waaree), एल एंड टी (L&T) और प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) के शेयर भी शानदार तेजी में रहे।
- Also Read : Ladli Bahana Yojana 13th kist : लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर! इस बार खाते में आएंगे 1500 रुपए!

कल क्या होगा? Exit Poll Impact On Share Market
लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की 350-400 सीटों की जीत का अनुमान लगाया था, जो काफी हद तक जनमत सर्वे के समान था। शेयर निवेशकों ने पिछले छह हफ्तों में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले कुछ चरणों में कम मतदान के बाद, भाजपा या NDA की सीटों की संख्या पर उम्मीदें कम कर दी थीं। हालांकि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सच साबित होते हैं तो कल यानी 4 जून को शेयर बाजार में जबरदस्त रैली आ सकती है, निवेशकों को इसका ब्रेसब्री से इंतजार है।
- Also Read : Maa ka Video : सड़क किनारे बैठकर बच्चे का दुलार करती दिखीं मां, वीडियो देख आंखें हो जाएगी नम
एक्सपर्ट का अनुमान
नोमुरा इंडिया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यदि एग्जिट पोल के नतीजे 4 जून 2024 को वास्तविक नतीजों में तब्दील होते हैं, तो इक्विटी बाजार निकट भविष्य में सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। पिछले चुनावों में बाजार की चाल से पता चलता है कि चुनाव से पहले बाजार अच्छा प्रदर्शन करता है और चुनाव के बाद रिटर्न कम होता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇