Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार 12 अक्टूबर को श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने एक करोड़ 26 लाख से अधिक लाभार्थी बहनों के बैंक खातों में कुल 1541 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए। हालांकि इस बार प्रत्येक बहन के खाते में केवल 1250 रुपये ही पहुंचे हैं। बहनों को उम्मीद थी कि इस बार 1500 रुपये मिलेंगे, लेकिन अभी यह बढ़ोतरी लागू नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाईदूज और दीपावली का अवसर बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि की सौगत के रूप में आएगा। आगे से बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी।

नदी जोड़ो योजना से किसानों को राहत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में बताया कि पार्वती-काली-सिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से श्योपुर अंचल के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। यह परियोजना पूरी होने के बाद यह इलाका कृषि उत्पादन के मामले में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों की बराबरी करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए गंभीर है। गेहूं की खरीदी पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य और बोनस की व्यवस्था की गई है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए भावांतर जैसी योजनाएं भी लागू हैं।
"महिला सशक्तिकरण" की दिशा में बढ़ते कदम…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 12, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.26 करोड़ से अधिक बहनों के खातों में ₹1541 करोड़ की राशि अंतरित की।@DrMohanYadav51 @mp_wcdmp #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #LadliBehnaYojna… pic.twitter.com/BPlh708SY3
मेडिकल कॉलेज और रेल लाइन की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, युवाओं और गरीब वर्ग के विकास को सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए द्वार खुले हैं। श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई है, जिससे स्थानीय युवक चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही जल्द ही नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी शुरू किए जाएंगे। ब्रॉड गेज रेल लाइन बनने से क्षेत्र के विकास की गति और तेज होगी तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

चीतों से बढ़ा है पर्यटन और रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अफ्रीका से लाए गए चीते अब श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बस चुके हैं। लगभग 70 साल बाद इस क्षेत्र में चीतों की वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे श्योपुर में पर्यटन को नई दिशा मिली है और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

नदी परियोजना बनेगी वरदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-काली-सिंध-चंबल अंतर्राज्यीय नदी जोड़ो परियोजना श्योपुर सहित आसपास के जिलों के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन बेचने की गलती न करें, क्योंकि आने वाले समय में इन भूमियों का मूल्य कई गुना बढ़ने वाला है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अब समृद्धि का नया दौर शुरू हो रहा है।
श्योपुर में नए विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्योपुर क्षेत्र में एमएसएमई सेक्टर को भी बढ़ावा दिया जाएगा। यहां दाल मिल और चावल मिल की स्थापना की जा रही है। उन्होंने श्योपुर नगर के सौंदर्यीकरण और ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की स्वीकृति दी।
उन्होंने कहा कि ढोढर में सांदीपनि विद्यालय और हायर सेकंडरी स्कूल में गणित तथा विज्ञान की कक्षाएं शुरू कराई जाएंगी। सलापुरा से मातासूला तक नई सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा सीप और कदवाल नदियों के घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट और जाति घाट शामिल हैं।
- यह भी पढ़ें : Pension Hike 2025: बुजुर्गों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, पेंशन में हो गई भारी बढ़ोतरी, अब 3500 रुपये मिलेगी
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
