Kundi Toll Plaza: बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुरू हुए कुंडी टोल प्लाजा का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है। एक बार हल्ला करने के बाद कांग्रेस ने तो इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली, लेकिन घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जनसिंह उईके ने एक बार फिर इस टोल प्लाजा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
विधायक श्रीमती उईके द्वारा केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में जानकारी दी गई है कि बैतूल से औबेदुल्लागंज तक के फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य वर्तमान में पूर्ण नहीं हुआ है। विशेषकर बरेठा घाट, भौंरा एवं इटारसी के निकटवर्ती हिस्सों सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। साथ ही कई स्थानों पर मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर एवं असुरक्षित है। बरेठा घाट पर फोरलेन निर्माण अपूर्ण होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती है, जिसमें जनहानि की संभावना बनी रहती है।
एनएचएआई के दिशा-निर्देशों के विरूद्ध (Kundi Toll Plaza)
पत्र में आगे कहा गया है कि ऐसी स्थितियों में 21 मई 2025 से शाहपुर के पास कुंडी टोल प्लाजा पर टोल वसूली प्रारंभ कर दी गई है। यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दिशा-निर्देशों के स्पष्ट विरूद्ध है। अधूरे निर्माण, निम्र गुणवत्ता और असुविधाजनक मार्ग पर टोल वसूलना आम जनता के साथ अन्याय है।

पहले भी किया गया है पत्राचार (Kundi Toll Plaza)
विधायक श्रीमती उईके ने आगे जानकारी दी है कि इस विषय को लेकर पूर्व में भी मेरे द्वारा प्रभारी मंत्री बैतूल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिसके फलस्वरूप कुछ समय के लिए टोल वसूली स्थगित भी की गई थी।
विधायक ने पत्र में की हैं यह मांगें (Kundi Toll Plaza)
- कुंडी टोल प्लाजा से टोल वसूली को जब तक फोरलेन निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक तत्काल प्रभाव से रोका जाएं।
- अधूरे फोरलेन मार्ग की गुणवत्ता, एलाइनमेंट एवं निर्माण कार्य की जांच किसी स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञ एजेंसी से कराई जाएं।
- बैतूल जिले के स्थानीय निवासियों को भले ही उनके वाहन किसी अन्य जिले या राज्य में पंजीकृत हो, टोल टैक्स से छूट अथवा नि:शुल्क पास प्रदान किए जाएं।
- अपूर्ण फोरलेन मार्ग के निर्माण कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराया जाएं, ताकि जनता को सुरक्षित सुविधाजनक एवं निर्बाध आवागमन उपलब्ध हो सकें।

क्षेत्र की जनता में असंतोष व्याप्त (Kundi Toll Plaza)
पत्र में आगे बताया गया है कि कुंडी टोल प्लाजा से वसूली को लेकर क्षेत्र की जनता में अत्यंत असंतोष व्याप्त है। इसे लेकर विधायक ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित विभाग को प्रदान किए जाएं।
हल्ला मचा कर शांत हो गए कांग्रेसी (Kundi Toll Plaza)
गौरतलब है कि कुंडी टोल प्लाजा से वसूली शुरू होने पर कांग्रेस ने जमकर हल्ला मचाया था। एक दिन टोल प्लाजा पर पहुंच कर प्रदर्शन भी किया गया था। ऐसे में लोग उम्मीद लगा रहे थे कि कांग्रेसी विपक्ष का धर्म निष्ठा से निभाते हुए आखिर तक लड़ेंगे और टोल वसूली बंद कराने के बाद ही शांत होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार प्रदर्शन के बाद आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेसी भी पूरे मामले को लेकर शांत हो गए। कांग्रेसियों की इस चुप्पी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
- Read Also: Sapna Chaudhary Video: सपना चौधरी ने कमर लचकाकर दिखाया अपना जलवा, वायरल वीडियो देख लोग हो रहे बेताब
बैठक का भी अता-पता नहीं (Kundi Toll Plaza)
वहीं दूसरी ओर जिले के अन्य किसी विधायक या सांसद और केंद्रीय मंत्री ने भी इस मुद्दे को एक बार भी उठाने की जहमत नहीं उठाई। इसे लेकर भी लोग हैरत में हैं। कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा था कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एनएचएआई के अफसरों के साथ बैठक कर यह मुद्दा उठाया जाएगा और उचित हल निकाला जाएगा, लेकिन वह बैठक भी आज तक नहीं हुई और वसूली बेरोकटोक चालू है। इससे लोगों में खासा आक्रोश है। (Kundi Toll Plaza)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com