New Districts MP: मध्यप्रदेश में बनेगा एक और जिला, इस तहसील को मिलेगा यह दर्जा

New Districts MP: मध्यप्रदेश में कई तहसीलों को जिला बनाए जाने की मांग पिछले लंबे समय से चल रही है। इस बीच सरकार ने कई तहसीलों को जिला बनाया भी है। इस बीच एक और तहसील को जिला बनाए जाने की प्रशासनिक सुगबुगाहट इन दिनों चल रही है। इसके लिए राजस्व विभाग से विस्तृत ब्योरा भी मांगा गया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही प्रदेश के नक्शे पर नया जिला नजर आएगा।

डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है। बताया जाता है कि वर्ष 1977 से यह मांग वहां की जा रही है। इसे लेकर अभी तक हालांकि आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शासन भी इसे लेकर गंभीर हो गया है। लेकिन, शासन की पहल का विरोध भी शुरू हो गया है। (New Districts MP)

शासन ने निवास को लेकर मांगा ब्योरा (New Districts MP)

दरअसल, शासन ने राजस्व विभाग से निवास तहसील को जिला बनाए जाने को लेकर राजस्व विभाग से विस्तृत ब्योरा मांगा है। इसमें शहपुरा और मेंहदवानी विकासखंड को शामिल किया जाना है। यह ब्योरा मिलने के बाद सरकार तहसील को जिला बनाने पर विचार करेगी। (New Districts MP)

समिति की मांग- शहपुरा को बनाएं (New Districts MP)

दूसरी ओर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग है कि शहपुरा, निवासी, मेंहदवानी, विक्रमपुर, चौरई, रहठा क्षेत्र व तहसील और विधानसभाओं को एकत्रित कर शहपुर को जिला घोषित किया जाएं। समिति अध्यक्ष भीमशंकर साहू के अनुसार उनकी यह मांग 1977 से यानी 47 सालों से है। (New Districts MP)

मांग नहीं मानने पर होगा उग्र आंदोलन (New Districts MP)

अध्यक्ष श्री साहू का दावा है कि 6 जून 2025 को विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की मौजूदगी में समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में विधायक ने भी शहपुरा को ही जिला बनाने का समर्थन किया है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने भी लड़ाई लड़ी है। इसलिए शहपुरा ही जिला बने। निवास जिले की मांग का हम समर्थन नहीं करते। शहपुरा को जिला घोषित नहीं करने पर क्षेत्र की जनता उग्र जनआंदोलन करने को मजबूर होगी।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment