Island: इस Beautiful Island पर रहना-खाना सब होगा फ्री, मिलेंगे करोड़ों रूपए, बस है एक शर्त

Island: कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी लोग ठंडी-ठंडी जगहों पर छुटियां मनाने के लिए अलग-अलग खूबसूरत आइलैंड पर जाना पसंद करते है। वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत आइलैंड हैं, जहां लोग छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। इस पर लोगों को लाखों रूपये का खर्चा भी होता है। लेकिन आज आपको एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर रहना-खाना सब कुछ मुफ्त होगा। साथ ही यहां रहने वाले को 1.5 करोड़ रुपये भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए एक शर्त रखी गई है। आइए जानते है क्‍या शर्त है।

कहां है ये आइलैंड?

रिपोर्ट के मुताबिक, उइस्ट और बेनबेकुला (Uist And Benbecula) नाम का यह आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है। अभी यहां सिर्फ 40 लोग रहते हैं। लेकिन आने वाली गर्मियों में इस आइलैंड पर बहुत सारे टूरिस्‍ट पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए यहां के प्रशासन ने कुछ पोस्‍ट निकाली हैं। पहली पोस्‍ट एक जनरल प्रैक्‍ट‍िशियन यानी डॉक्‍टरों की है। लेकिन उसके लिए जो सुविधाओं की बात कही गई है, वह वास्‍तव में अनोखी हैं।

1.5 करोड़ रुपये भी मिलेगा

दरअसल, इस आइलैंड पर डॉक्टरों के लिए जॉब निकाली गई है। जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी। ऐसे में इस नौकरी को पाने के लिए आपको डॉक्टर होना जरूरी है। यदि आप मेडिकल प्रैक्टिशियन हैं तो इस द्वीप पर आपका स्वागत है। इस नौकरी को पाने पर आपको 8 लाख रुपये ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपये वर्किंग एलाउंस और 11 लाख रुपये गोल्‍डन एलाउंस अलग से मिलेगा।

प्रिंसिपल और टीचर्स को मिल रहा खास मौका

यहां प्र‍िंसिंपल और टीचर्स की तलाश है। इस स्‍कूल में 5 से 11 साल के केवल 5 छात्र हैं, जबकि 2 छात्र नर्सरी में हैं, जिनकी आयु चार साल के करीब है। इनको तकरीबन 62 लाख रुपये वेतन दिया जाएगा। साथ में 6 लाख रुपये भत्‍ता भी मिलेगा। इन्‍हें भी कई और सुविधाएं दी जाएंगी, जो आमतौर पर टीचर्स को नहीं मिलतीं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment