बैतूल जिला अपडेट

Farmer Protest in Betul : आठनेर-बैतूल मार्ग पर सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

Betul Samachar: आठनेर-बैतूल मार्ग पर सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

▪️ निखिल सोनी, आठनेर

Farmer Protest in Betul : आठनेर-बैतूल सड़क मार्ग स्थित जावरा-मांडवी जोड पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुजरमाल ठानी धनोरी हल्का क्षेत्र के सभी किसानों ने सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े करते हुए चक्का जाम कर दिया है। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विजय प्रकाश माहोरे एवं प्रशासन के अधिकारी यहां पर पहुंच चुके हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर द्वारा बताया गया है कि इसकी सूचना संबंधित तहसील कार्यालय आठनेर में दो दिवस पूर्व दी गई थी। चक्काजाम की सूचना देने के बावजूद भी जल संसाधन विभाग की ओर से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं कराया गया था। इससे आक्रोशित सभी किसान आज सड़क मार्ग पर चक्काजाम करने पहुंचे हैं। उनके द्वारा सुबह लगभग 10 बजे से सड़क मार्ग जाम कर दिया गया है।

Betul Samachar: आठनेर-बैतूल मार्ग पर सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम

इधर सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के किसान नहर से पानी देने के बाद ही चक्काजाम खत्म करने की बात प्रशासन के अधिकारियों से कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जानबूझकर लापरवाही पूर्वक उन्हें सिंचाई हेतु पानी नहीं दिया है। इसीलिए उन्हें चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अधिकारी अभी हालत पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button