Cyber Fraud Pensioners: शातिर साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं। वे अलग-अलग तरह से और अलग-अलग वर्ग के लोगों को लक्ष्य बनाकर उन्हें तगड़ा चूना लगाते हैं। इन दिनों साइबर अपराधियों के निशाने पर पेंशनर हैं। पेंशनरों के साथ साइबर ठगी के कई मामले सामने आने पर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्ररेट की साइबर क्राइम सेल द्वारा जारी अलर्ट में जानकारी दी गई है कि आजकल साइबर आपराधियों द्वारा पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है। चूंकि जीवन प्रमाण पत्र हर साल अपडेट करना होता है, इसलिए पेंशनर आसानी से उनके झांसे में आ जाते हैं।

इस तरह दिलाते हैं पेंशनरों को विश्वास
पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधियों के पास पेंशन धारकों का पूरा डेटा जैसे नियुक्ति का दिनांक, सेवानिवृत्ति का दिनांक, पीपीओ नंबर (पेंशनभोगी भुगतान आदेश संख्या), आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, ईमेल आईडी, सेवानिवृत्ति पर प्राप्त राशि, मासिक पेंशन, नॉमिनी आदि की जानकारी होती है। वे उन्हें इस पूरे डेटा के साथ कॉल करते हैं, ताकि पेंशन धारक को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वे पेंशन निदेशालय से हैं।
- यह भी पढ़ें : Betul Scholarship Scam: बैतूल के जेएच कॉलेज में करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाला कांड! एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

ओटीपी शेयर करते ही मिलता एक्सेस
वे पेंशन धारकों का पूरा डेटा बताते हुये उनका जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने हेतु ओटीपी साझा करने के लिए कहते हैं। एक बार जब पेंशन धारक फोन पर आये हुए ओटीपी को साझा कर देते हैं तो, जालसाजों को पेंशन धारक के बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है। इसके बाद वे पेंशन धारक के खाते में जमा समस्त राशि को तुरन्त दूसरे फर्जी बैंक खातों या वॉलेट में स्थानांतरित कर देते हैं।
निदेशालय से कभी नहीं करते हैं फोन
इसी के चलते पुलिस ने पेंशनरों से जागरूक रहने की अपील की है। पुलिस के अनुसार पेंशन निदेशालय कभी भी किसी पेंशन धारक को उनका जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करता है। यह पेंशन धारकों का कर्तव्य है कि वे अपने जीवन प्रमाण पत्र को व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय में जाकर अपडेट कराएं । इस तरह आने वाली फर्जी कॉलों से बचे व साइबर क्राइम सेल हजरतगंज लखनऊ को सूचित करें ।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
