⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी
Crime File : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीशनल एसपी बैतूल कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली है।
चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीलगढ़ गांव के जंगल में धनु धुर्वे 65 साल निवासी पुत्तीढाना एवं उसका समधी विस्सू परते 60 साल झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आज सुबह इन दोनों के शव झोपड़ी के पास मिले हैं। दोनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है।
इस मामले की सूचना मिलते ही चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन जादू टोने के शक में हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।
- Read Also : Port Blair New Name : केंद्र सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब कहलाएगा श्री विजयपुरम
इस मामले की सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी एसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को नदी पार करना पड़ा। वहीं एडीशनल एसपी कमला जोशी भी पुलिस कर्मियों के सहारे नदी पार कर घटनास्थल तक पहुंची। नीचे देखें वीडियो…⇓
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com