Crime File : बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

Crime File : बैतूल में डबल मर्डर, दो बुजुर्गों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी

Crime File : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीशनल एसपी बैतूल कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली है।

चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीलगढ़ गांव के जंगल में धनु धुर्वे 65 साल निवासी पुत्तीढाना एवं उसका समधी विस्सू परते 60 साल झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आज सुबह इन दोनों के शव झोपड़ी के पास मिले हैं। दोनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है।

इस मामले की सूचना मिलते ही चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन जादू टोने के शक में हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

इस मामले की सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी एसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को नदी पार करना पड़ा। वहीं एडीशनल एसपी कमला जोशी भी पुलिस कर्मियों के सहारे नदी पार कर घटनास्थल तक पहुंची। नीचे देखें वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment