DLC Abhiyan 3.0 : पेंशनरों के जीवन प्रमाण के लिए नवंबर में चलेगा डीएलसी अभियान 3.0

DLC Abhiyan 3.0 : पेंशनरों के जीवन प्रमाण के लिए नवंबर में चलेगा डीएलसी अभियान 3.0

DLC Abhiyan 3.0 : इस साल भी पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। भारत सरकार का पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट के साथ मिलकर देश के सभी जिला डाकघरों और बड़े शहरों में डीएलसी अभियान 3.0 चलाएगा। यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने वर्ष 2022 और 2023 में पेंशन वितरण बैंक, यूआईडीएआई और जीवन प्रमाण के सहयोग से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान चलाया था। वर्ष 2023 में, 100 शहरों में डीएलसी अभियान-2.0 हुआ था और 1.45 करोड़ पेंशनभोगियों ने अपने डीएलसी प्रस्तुत किए थे।

पेंशन कल्याण विभाग ने जारी की अधिसूचना

अब पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने डीएलसी अभियान 3.0 के 1 से 30 नवंबर 2024 तक चलने की अधिसूचना जारी की है। डीएलसी अभियान 3.0 भारत के सभी जिला मुख्यालय और बड़े शहरों में लगेगा। पेंशन वितरण बैंक, पेंशनभोगी कल्याण संघ, यूआईडीएआई और जीवन प्रमाण मिलकर 157 शहरों में डीएलसी अभियान चलाएंगे।

इनके सहयोग से चलाया जाएगा अभियान

डीएलसी अभियान 3.0 को संचालित करने के लिए, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ समन्वय करेगा और देश के सभी जिला डाकघरों में डीएलसी अभियान 3.0 संचालित किया जाएगा।

इसके तहत 12 सितंबर को सभी जिला डाकघरों में डीएलसी अभियान 3.0 की संरचना की तैयारी से जुड़ी एक बैठक वी. श्रीनिवास, सचिव (पीएंडपीडब्ल्यू) द्वारा संजय शरण महानिदेशक डाक सेवा, राजुल भट्ट उप महानिदेशक डाक, आर. विश्वेश्वरन एमडी एवं सीईओ आईपीपीबी, गुरशरण राय बंसल सीजीएम आईपीपीएम के बीच आयोजित की गई।

अभियान को लेकर आयोजित हुई बैठक

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्रुवज्योति सेनगुप्ता संयुक्त सचिव और रविकिरण उबले निदेशक ने इस चर्चा में हिस्सा लिया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जिला डाकघरों में डीएलसी अभियान 3.0 संचालित करने के लिए जिला डाकघर पेंशनभोगी कल्याण संघ, पेंशन वितरण बैंक, यूआईडीएआई और जीवन प्रमाण के साथ सहयोग करेंगे।

इस तरह पेश किया जाएगा जीवन प्रमाण

जिला डाक घर में एंड्राइड स्मार्टफोन की मदद से फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरे की पहचान करके पेंशनधारियों की ओर से जीवन प्रमाण प्रस्तुत किया जाएगा। डाक विभाग आवश्यकताओं के आधार पर डीएलसी प्रस्तुत करने के लिए बुजुर्ग या पेंशनभोगियों को सूचित करने के लिए डोर-स्टेप डिलीवरी की भी सुविधा देगा।

व्यापक स्तर पर किया जाएगा प्रचार

डीएलसी 3.0 अभियान की जागरूकता बढ़ाने के लिए बैनर, सोशल मीडिया, एसएमएस और छोटे वीडियो के जरिए व्यापक प्रचार किया जाएगा। यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय अभियान के दौरान तकनीकी सहयोग देंगे। यह विचार किया गया है कि यह सहयोग पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों को व्यापक और गहरा करेगा और उनके जीवन को आसान बनाने में बड़ा योगदान देगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment