Collector Ki Chetawani : बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण से किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं स्वच्छता की दृष्टि से शहर के तालाबों को चिन्हित करें।
सौंदर्यीकरण के लिए तालाबों को स्वच्छ रखना जरूरी है। यदि उनमें कहीं से गंदा पानी आकर मिल रहा हो या तालाब पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो पर्यावरण एव स्वास्थ्य की दृष्टि उसका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है। (Collector Ki Chetawani)
इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी कलेक्ट्रेट भवन में टीएल की बैठक में अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा, अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैय्याम सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। (Collector Ki Chetawani)
अंतर्विभागीय कार्यों के लिए समन्वय जरूरी (Collector Ki Chetawani)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राजस्व, जल संसाधन, वन, पीएचई एवं विद्युत मंडल ऐसे विभाग हैं जिनके कार्य में एक-दूसरे की आपत्ति और अनापत्तियों या अनुमति आवश्यक होती है।
- यह भी पढ़ें: Multai Atikraman News : बैतूल के बाद मुलताई में भी चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, कलेक्टर ने दिए थे आदेश
जिनके बिना कार्य आधे-अधूरे या लंबित पड़े रहते हैं। अंतर विभागीय कोई इश्यू हों तो अवश्य उस पर चर्चा करे। प्रकरणों को कागज में दफन नहीं करें, उस पर चर्चा कर उसका निराकरण करें। (Collector Ki Chetawani)
- यह भी पढ़ें: Latest Jokes: टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े… इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? पप्पू….
राजस्व के हैं सबसे अधिक लंबित मामले (Collector Ki Chetawani)
कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित होती है। अब जनसुनवाई बैतूल जिले में ही नहीं बल्कि ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर भी की जाएगी। प्रशासन के पास शिकायतकर्ता नहीं शिकायतकर्ता के पास प्रशासन पहुंचेगा। (Collector Ki Chetawani)
एक गरीब आदमी जब जनसुनवाई के लिए आता है तो उसके यहां तक आने में किराया, खाना आदि की व्यवस्था लगभग एक हजार रूपए खर्च हो जाते हैं। और आप और हम देते हैं सिर्फ आश्वासन। लंबित प्रकरणों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायत का निपटारा सिर्फ 15 दिन में करें। शिकायतों पर त्वरित निपटारा होना चाहिए। (Collector Ki Chetawani)
- यह भी पढ़ें: Betul Latest News : कलेक्टर की दहशतगर्दों को चेतावनी- परिणाम भुगतने को रहे तैयार, जल्द होंगे सलाखों के पीछे
30 जनवरी के बाद रुकेगा वेतन (Collector Ki Chetawani)
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण की 30 जनवरी के बाद समीक्षा करूंगा। जिन अधिकारियों के लंबित प्रकरणों में से 75 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण नहीं होता उनके वेतन रोके जायेंगे। जिस काम के लिए आप और हम वेतन लेते हैं जब वो काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो वेतन लेने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए। (Collector Ki Chetawani)
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : सिर कुचलकर युवक की नृशंस हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇