Betul Crime News : बैतूल। बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की पत्थरों से सिर कुचली हुई लाश मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस बल के साथ एडीशनल एसपी और एसडीओपी बैतूल भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंज क्षेत्र में शनि मंदिर के पीछे स्थित ढीमर मोहल्ले में यह सिर कुचली लाश मिली है। सुबह लगभग 6 बजे हंड्रेड डायल को सूचना मिली कि ढीमर मोहल्ले के एक गली में एक युवक की लाश पड़ी है। (Betul Crime News)
सूचना मिलने पर पहुंचे अफसर (Betul Crime News)
सूचना मिलने पर हंड्रेड डायल और गंज थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई। इसके पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। (Betul Crime News)
- Read Also : Betul Latest News : कलेक्टर की दहशतगर्दों को चेतावनी- परिणाम भुगतने को रहे तैयार, जल्द होंगे सलाखों के पीछे
बाजपुर निवासी के रूप में शिनाख्त (Betul Crime News)
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक छानबीन में पाया गया कि मृतक युवक बैतूल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाजपुर का निवासी अनिल पिता छिन्दु छेरकी उम्र 45 है। वह किसानी का कार्य करता है। (Betul Crime News)
सिर कुचलकर हत्या की आशंका (Betul Crime News)
युवक के सिर पर बेरहमी से वार कर उसकी हत्या की जाने की बात प्रथम दृष्टया सामने आ रही है। उसके सिर को बुरी तरह कुचला गया है। जिसके चलते युवक की मौत होना लगता है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल जिला अस्पताल भेजा है। (Betul Crime News)
जांच कर रही पुलिस: एएसपी (Betul Crime News)
घटनास्थल पर मौजूद एडीशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान है। पंचनामा तैयार कर पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। युवक की शिनाख्त हो चुकी है और उसका परिवार पहुंच चुका है। (Betul Crime News)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇