कोयला खदान पर हथियारबंद चोरों के हमले के बाद मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
Betul Latest News : बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं। पुलिस अपना काम कर रही है। बहुत जल्दी अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने मंगलवार को सारणी में कोयला खदान हथियार बंद स्क्रैप चोरों द्वारा सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट करने से ग्रामीणों के मन में सुरक्षा एवं भय के वातावरण को दूर करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। (Betul Latest News)
उन्होंने कहा कि कोई भी हो, आमजन की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा। दहशतगर्द समझ लें और परिणाम भुगतने को तैयार रहें। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। अपराधी अति शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। (Betul Latest News)
- Read Also : Betul Crime News : चल रहा था अवैध जुआ फड़, दर्जन भर जुआरी दबोचे गए, बोलेरो और बाइक भी जब्त
उल्लेखनीय है कि सारणी में पाथाखेड़ा की कोयला खदानों में आए दिन स्क्रैप चोर चोरी की नीयत से सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की वारदात करते रहे हैं। कोयला खदान परिसर में रखे सामान को चुराने में भी ये चोर आगे रहते हैं। (Betul Latest News)
गत रात डीसीएल तवा-1 की खदान पर चोरों ने फरसे आदि हथियारों से लेस होकर सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट कर आतंक का माहौल पैदा किया था। स्क्रैप चोरों ने खदान परिसर में सुरक्षा कर्मी के हाथ पर फरसे से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया है। इस हमले में लगभग 5 से लोग घायल हुए हैं। (Betul Latest News)
- Read Also : Comedy Jokes: लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली – हेलो भैया मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है, चपरासी….
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने तत्काल घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया। परंतु अपराधी दहशत फैलाने के बाद भाग निकले। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनके गांव में गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। (Betul Latest News)
- Read Also : Multai Atikraman News : बैतूल के बाद मुलताई में भी चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, कलेक्टर ने दिए थे आदेश
एक बदमाश की पहचान की गई है, जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की दबिश जारी है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अन्य अधिकारियों के साथ लोगों के बीच उन्हें भरोसा एवं विश्वास दिलाने के लिए पहुंच गए है। (Betul Latest News)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇