Betul Crime News : चल रहा था अवैध जुआ फड़, दर्जन भर जुआरी दबोचे गए, बोलेरो और बाइक भी जब्त
Betul Crime News : चल रहा था अवैध जुआ फड़, दर्जन भर जुआरी दबोचे गए, बोलेरो और बाइक भी जब्त

Betul Crime News : बैतूल। बैतूल बाजार थाना पुलिस ने एक अवैध जुआ फड़ के पर कार्रवाई कर 12 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से ताश के पत्ते, नगदी 15390 रुपये, 02 मोटर साईकल, 01 बोलेरो वाहन जब्त किए गए हैं। कुल 465390 रूपये का मशरूका जब्त किया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोलगांव व दीवानचारसी में अवैध रूप से संचालित जुआ फड की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई थी। इस पर सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल व एसडीओपी बैतूल के मार्गदर्शन में निरीक्षक बबीता धुर्वे थाना प्रभारी, एसआई उत्तम मस्तकार, एएसआई रमनकुमार, रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रहलाद, दीवान सिंह, आरक्षक चम्पालाल, ओमप्रकाश, सैनिक मनोज सूचना तस्दीक हेतु शासकीय एवं प्राईवेट वाहन के लिए ग्राम कोलगांव व चारसी तरफ पुलिस पार्टी रवाना की गई। (Betul Crime News)

ग्राम चारसी जोड़ के पास कच्चा रास्ता स्थित महुआ के पेड़ के नीचे कुछ लोग ताश के 52 पतों से रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे। पुलिस को देख कर वे भागने की फिराक में थे। जिन्हें हमराह थाना स्टाफ की मदद से दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। (Betul Crime News)

जुआ खेलते इन्हें पकड़ा गया (Betul Crime News)

पकड़े गए आरोपियों में रोशन पिता रामकिशोर बारपेटे उम्र 21 वर्ष निवासी कोलगांव, प्रताप पिता सन्तु नर्रे उम्र 32 वर्ष, महेन्द्र पिता रानू अमस्दे उम्र 27 वर्ष, पुनीत पिता नन्दू साहू उम्र 25 वर्ष, संदीप पिता नत्थू मवासे उम्र 23 वर्ष, राकेश पिता धमसू लोहारे उम्र 21 वर्ष, विकास पिता कमलेश बामनकर 23 वर्ष, सोनू पिता चैतराम टांडीलकर 26 वर्ष, पप्पू पिता फुसू सरियाम उम्र 26 वर्ष सभी निवासी कोलगांव शामिल हैं।  (Betul Crime News)

पंद्रह हजार से ज्यादा की राशि जब्त (Betul Crime News)

इनके पास व फड से नगदी 15390 रुपये एवं 52 ताश के पत्ते, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स एमपी-48/एन- 4050, बजाज कम्पनी की बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल व एक महिन्द्रा कम्पनी की बुलेरो एक्सएल जीप ग्रे रंग की मिली है।  (Betul Crime News)

आरोपियों से जुआ खेलने के संबंध में वैध कागजात पूछने पर नहीं होना बताया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 17/2024 धारा 13 जुआ एक्ट, 109 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिगा गया है। आरोपियों से ताश के 52 पत्ते नगदी 15390 रुपये, 02 मोटर साईकल, 01 बोलेरो वाहन कुल कीमती 4,65,300 रुपये जप्त किये गये हैं। (Betul Crime News)