Ramji Ki Pran Pratishtha : रामजी बाजार में भी बरसाएंगे धन, एक लाख करोड़ का होगा कारोबार

Rakji Ki Pran Pratishtha : रामजी बाजार में भी बरसाएंगे धन, एक लाख करोड़ का होगा कारोबार
Ramji Ki Pran Pratishtha : रामजी बाजार में भी बरसाएंगे धन, एक लाख करोड़ का होगा कारोबार

Ramji Ki Pran Pratishtha : जबलपुर। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को केवल भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं होगी बल्कि प्रभु श्रीराम बाजार में धन की वर्षा भी कराएंगे। इस समारोह के चलते देश भर में व्यापार में भारी वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पहले कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार का अनुमान लगाया था, लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली सहित देश भर के लोगों में श्री राम मंदिर को लेकर जबरदस्त उत्साह और कुछ करने का वातावरण बना है उससे यह अनुमान बदल गया है।

देश के 30 शहरों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए कैट ने आज अपने अनुमान को संशोधित करते हुए कहा है कि मंदिर अर्थव्यवस्था से उपजे व्यापार का आंकड़ा अब एक लाख करोड़ के व्यापार को पार करेगा। (Ramji Ki Pran Pratishtha)

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इसको देश के व्यापारिक इतिहास की दुर्लभ घटना बताते हुए कहा कि आस्था और विश्वास के बल पर देश में व्यापार वृद्धि की यह सनातन अर्थव्यवस्था बड़ी मात्रा में अनेक नये व्यापार का सृजन कर रही है। (Ramji Ki Pran Pratishtha)

इन कार्यों के चलते बढ़ेगा कारोबार (Ramji Ki Pran Pratishtha)

श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमान के आधार के बारे में कहा कि श्री राम मंदिर के प्रति व्यापारियों एवं अन्य वर्गों में अनुराग और समर्पण देखा जा रहा है। इसकी वजह से देश भर में 22 जनवरी तक व्यापारी संगठनों द्वारा लगभग 30 हज़ार से अधिक विभिन्न कार्यक्रम होने जा रहे है। (Rakji Ki Pran Pratishtha)

इनमें बाजारों में शोभा यात्राएं, श्री राम पैदल यात्रा, श्री राम रैली, श्री राम फेरी, स्कूटर एवं कार रैली, श्री राम चौकी सहित अनेक आयोजन होंगे। बाजारों को सजाने के लिए श्री राम झंडे, पटके, टोपी, टी शर्ट, राम मंदिर की आकृति के छपे कुर्ते आदि की बाजार में जबरदस्त माँग है। (Rakji Ki Pran Pratishtha)

पांच करोड़ से ज्यादा राम मॉडल (Ramji Ki Pran Pratishtha)

वहीं जिस तरह से श्री राम मंदिर के मॉडल की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है, उसको देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है। मॉडल तैयार करने ही लिए देश के विभिन्न शहरों में दिन रात काम चल रहा है। बड़े पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफीरी आदि बजाने वाले कलाकार आगामी दिनों के लिए बुक हो गये हैं। (Ramji Ki Pran Pratishtha)

शोभा यात्रा के लिए झांकियाँ बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। देश भर में मिट्टी एवं अन्य वस्तुओं से बने करोड़ों दीपकों की मांग है। बाजारों में रंग बिरंगी रोशनी करने, फूलों की सजावट आदि की भी बड़े पैमाने पर व्यवस्था हो रही है। इन सबके सहित भंडारे आदि के आयोजन से सामान एवं सेवाओं के ज़रिये एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है । (Ramji Ki Pran Pratishtha)

दिल्ली में ही होंगे इतने आयोजन (Ramji Ki Pran Pratishtha)

श्री खंडेलवाल ने दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली के बाजारों में 200 से अधिक श्री राम संवाद कार्यक्रम होंगे वहीं लगभग 1000 से अधिक श्री राम चौकी, श्री राम कीर्तन, श्री सुंदरकांड का पाठ, 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ, 24 घंटे का अखंड दीपक प्रज्वलन, भजन संध्या सहित बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। (Ramji Ki Pran Pratishtha)

दिवाली-धनतेरस की तरह सजाया जाएगा: जैन (Ramji Ki Pran Pratishtha)

कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि 22 जनवरी को प्रदेश में अवकाश घोषित करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। 22 जनवरी को सराफा बाजार एवं अन्य बाजार को दिवाली-धनतेरस की तरह फूलों से, रामध्वज से एवं लाइटिंग डेकोरेशन कर दुल्हन की तरह सजाएगा जायेगा। राम जी की रथ यात्रा भी बाजार से निकल जाएगी। (Ramji Ki Pran Pratishtha)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News