Big Action Betul : दो सचिवों की सेवा समाप्त, 18 की वेतन वृद्धि रोकी

Big Action Betul : दो सचिवों की सेवा समाप्त, 18 की वेतन वृद्धि रोकी

जिले के 7 रोजगार सहायकों का एक-एक माह वेतन रोका गया, 22 पर लघु शस्ति अधिरोपित

Big Action Betul : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन ने बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने 2 सचिवों की जहां सेवा समाप्त कर दी है वहीं 18 सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि रोक दी है। इसके अलावा 7 रोजगार सहायकों का एक-एक माह का वेतन रोका गया है। 22 सचिव और रोजगार सहायक ऐसे हैं जिन पर लघु शास्ति अधिरोपित की गई है।

सीईओ श्री जैन के द्वारा लगभग एक माह पूर्व जिले के 29 ग्राम पंचायतों के सचिव-रोजगार सहायक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी। यह ऐसी पंचायतें थी, जो योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में लगातार तीन महीनों मई, जून एवं जुलाई 2024 की जारी रैंकिंग में अपनी-अपनी जनपद पंचायतों में बॉटम 5 पंचायतों में रही।

इन सभी संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर प्रदाय किया गया। सुनवाई उपरांत आठनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पांढुर्ना के सचिव वामनराव धोटे एवं भीमपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिखली सचिव मंगलसिंह सलामे को अपने कार्य के प्रति गंभीर अनुशासनहीनता का आचरण प्रदर्शित करने के कारण सेवा से पृथक किया गया है।

18 सचिवों की वेतन वृद्धि रोकी

सीईओ श्री जैन ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 18 ग्राम पंचायत सचिवों के विरुद्ध उनकी एक-एक वेतन वृद्धि रोकी गई है। यह कार्यवाही जनपद आमला के इटावा, जनपद बैतूल के सोहागपुर एवं बारव्ही, जनपद भैंसदेही के खामला एवं कोथल कुंड, जनपद आठनेर के अंधेर बावड़ी, जनपद भीमपुर के चूनालोहमा, पलासपानी एवं दामजीपुरा, जनपद मुलताई के दुनावा, जनपद प्रभात पट्टन के पचधार, जनपद चिचोली के चुनागोसाई, जनपद घोड़ाडोंगरी के पाडर, हीरापुर एवं जुवाड़ी एवं जनपद शाहपुर के काजली, सेहरा एवं चिखली रैयत ग्राम पंचायत के सचिव के विरुद्ध की गई।

जीआरएस का एक माह का वेतन रोका

इसी प्रकार 7 ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों का एक माह का वेतन रोका गया। यह कार्यवाही जनपद आठनेर के पांढुर्णा; जनपद भैंसदेही के खामला एवं कोथलकुंड; जनपद भीमपुर के चिखली एवं पलासपानी; जनपद मुलताई के दुनावा; एवं जनपद शाहपुर के सेहरा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के विरुद्ध की गई। इसी तरह 9 सचिव एवं 13 रोजगार सहायक के जवाब से आंशिक रूप से सहमत होते हुए उनके विरुद्ध लघु शास्ति अधिरोपित कर परिनिंदा जारी की गई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment