Train Ka Viral Video : जब ट्रेन ही फंस गई जाम में, देती रही हॉर्न, नहीं हुआ कोई असर
Train Ka Viral Video : हवाई जहाजों की तरह ट्रेनों का भी अपना तय रूट होता है। ट्रेन चलाने के लिए बाकायदा पटरियां बिछाई जाती है। रेलवे का साफ कहना है कि पटरियों पर चलने का हक केवल ट्रेनों का है। आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जब ट्रेनों को निकालने के लिए रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है।
Train Ka Viral Video : हवाई जहाजों की तरह ट्रेनों का भी अपना तय रूट होता है। ट्रेन चलाने के लिए बाकायदा पटरियां बिछाई जाती है। रेलवे का साफ कहना है कि पटरियों पर चलने का हक केवल ट्रेनों का है। आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जब ट्रेनों को निकालने के लिए रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है।
ऐसे में राह से चल रहे वाहनों को ट्रेन निकलने तक इंतजार करना ही पड़ता है। ट्रेन के निकलने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू होती है। ऐसे में यह कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि कहीं सड़क के ट्रैफिक जाम में ट्रेन ही फंस गई हो। लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है। इसका वीडियो भी बाकायदा वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस वीडियो को “X” (पहले ट्विटर) पर शिल्पा नाम की यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो बेंगलुरू का बताया जा रहा है। यह शहर ट्रैफिक जाम के चलते आए दिन चर्चा में रहता है। कहा जा रहा है कि यह आउटर रिंग रोड के पास मुन्नेकोला रेलवे फाटक का है। यहां वाहनों का जाम लगा हुआ है। कई गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी।
दावा: इसलिए नहीं बंद हुआ गेट
इससे लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं लाया जा सका। जिसके चलते यहां ट्रेन को रोकना पड़ा। सड़क से गुजर रहे वाहनों के निकलने के बाद ट्रेन निकाली जा सकी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन रूकी है और सड़क पर जाम लगा है। इस बीच ट्रेन हॉर्न भी देती है।
यहाँ देखें वह वायरल वीडियो…
A train stuck in traffic!
Just Bengaluru things 😂😂pic.twitter.com/SPqwjS2Wcn
— Shilpa (@shilpa_cn) September 25, 2024
रेलवे ने यह बताई हकीकत
इस वीडियो में भले ही यह दावा किया गया हो, लेकिन बाद में रेलवे ने बयान जारी कर वस्तुस्थिति बताई है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस थी। वह ट्रैफिक में नहीं फंसी थी, बल्कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन को रोका गया था। सुधार होते तक यातायात प्रभावित न हो, इसलिए रेलवे गेट खोल दिया गया था।
- Read Also : Anjali Arora Funny Video : फैंस को बड़ा पसंद आ रहा अंजलि अरोरा का फनी अंदाज
- Read Also : Cobra Amazing Video : केले के तने पर चढ़ गया कोबरा, बोला- अब पकड़ कर दिखाओं
- Read Also : Tourist Village MP : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा मध्यप्रदेश का बसाली गांव
- Read Also : Miracle of nature : प्रकृति दिखा रही चमत्कार, खुद ही पानी उगल रहे बोरवेल और हैंडपंप
- Read Also : Cobra ka video : जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, शुक्र था नजर पड़ गई
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com