Train Ka Viral Video : जब ट्रेन ही फंस गई जाम में, देती रही हॉर्न, नहीं हुआ कोई असर

Train Ka Viral Video : जब ट्रेन ही फंस गई जाम में, देती रही हॉर्न, नहीं हुआ कोई असर

Train Ka Viral Video : हवाई जहाजों की तरह ट्रेनों का भी अपना तय रूट होता है। ट्रेन चलाने के लिए बाकायदा पटरियां बिछाई जाती है। रेलवे का साफ कहना है कि पटरियों पर चलने का हक केवल ट्रेनों का है। आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जब ट्रेनों को निकालने के लिए रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है।

ऐसे में राह से चल रहे वाहनों को ट्रेन निकलने तक इंतजार करना ही पड़ता है। ट्रेन के निकलने के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू होती है। ऐसे में यह कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि कहीं सड़क के ट्रैफिक जाम में ट्रेन ही फंस गई हो। लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है। इसका वीडियो भी बाकायदा वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को “X” (पहले ट्विटर) पर शिल्पा नाम की यूजर ने शेयर किया है। यह वीडियो बेंगलुरू का बताया जा रहा है। यह शहर ट्रैफिक जाम के चलते आए दिन चर्चा में रहता है। कहा जा रहा है कि यह आउटर रिंग रोड के पास मुन्नेकोला रेलवे फाटक का है। यहां वाहनों का जाम लगा हुआ है। कई गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी।

दावा: इसलिए नहीं बंद हुआ गेट

इससे लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं लाया जा सका। जिसके चलते यहां ट्रेन को रोकना पड़ा। सड़क से गुजर रहे वाहनों के निकलने के बाद ट्रेन निकाली जा सकी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन रूकी है और सड़क पर जाम लगा है। इस बीच ट्रेन हॉर्न भी देती है।

यहाँ देखें वह वायरल वीडियो…

रेलवे ने यह बताई हकीकत

इस वीडियो में भले ही यह दावा किया गया हो, लेकिन बाद में रेलवे ने बयान जारी कर वस्तुस्थिति बताई है। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस थी। वह ट्रैफिक में नहीं फंसी थी, बल्कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन को रोका गया था। सुधार होते तक यातायात प्रभावित न हो, इसलिए रेलवे गेट खोल दिया गया था।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment