Miracle of nature : प्रकृति दिखा रही चमत्कार, खुद ही पानी उगल रहे बोरवेल और हैंडपंप
Miracle of nature : इस बार जिले में हुई भरपूर बारिश ने प्रकृति को चमत्कार दिखाने का भरपूर मौका मुहैया करा दिया है। बैतूल जिले के विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत बासनेर खुर्द में लोगों को यह चमत्कार देखने का प्रत्यक्ष अवसर मिल रहा है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Miracle of nature : इस बार जिले में हुई भरपूर बारिश ने प्रकृति को चमत्कार दिखाने का भरपूर मौका मुहैया करा दिया है। बैतूल जिले के विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत बासनेर खुर्द में लोगों को यह चमत्कार देखने का प्रत्यक्ष अवसर मिल रहा है।
ग्राम बासनेर खुर्द में मोक्षधाम के पास लगा हैंडपंप और एक किसान के खेत में स्थित बोरवेल खुद ब खुद पानी उगल रहे हैं। लोग इसे देखकर चमत्कार मान रहे हैं। बासनेर खुर्द के दिनेश धोटे ने बताया कि हैंडपंप और बोरवेल किस वजह से पानी उगल रहे हैं, यह समझ से परे हैं।
- Read Also : Urvashi Rautela Video : चार धाम यात्रा पर उर्वशी रौतेला, बजाया डमरू, वीडियो शेयर कर दिखाईं झलकियां
हालांकि लोग यह नजारा बड़े अचरज और कौतूहल के साथ देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई बार ऐसे नजारे देखने को मिल चुके हैं। लोग इसे प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं जो कि पानी खुद ही बड़े दबाव के साथ जमीन के बाहर आ रहा है।
यहाँ देखें प्रकृति के चमत्कार का वीडियो…
भूगर्भीय हलचल से होता ऐसा
इस विषय में जिला मुख्यालय बैतूल के खनिज अधिकारी श्री नागवंशी ने बताया कि यह भूमिगत हलचल के कारण होता रहता है। जमीन के भीतर दो कठोर चट्टानों के मध्य एक नरम चट्टान होने से यह स्थिति निर्मित होती है। इसे आर्टिजन बोर भी कहा जाता है।
पीएचई अधिकारियों का यह कहना
इधर पीएचई विभाग के अधिकारी बताते हैं कि अधिक बरसात के चलते जमीन के अंदर ही अंदर किसी एक जगह पर पानी स्टोर हो जाता है। इससे भीतर ही भीतर दबाव बढ़ने लगता है और जब दबाव अधिक बढ़ जाता है तो वह ऊपर की ओर उठता है। जिससे आस पास बोर, ट्यूबवेल या हैडपंप से उसका रिसाव होने लगता है। ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि भूमिगत हलचल के कारण है।
- Read Also : Intresting GK Question : नकल उतारे सुन कर वाणी, नील गगन इसको भाए, चलना क्या उड़ना भी आए…. बताओं तो जाने
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com