Cobra ka video : जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, शुक्र था नजर पड़ गई
Cobra ka video : खतरनाक जहरीले सांपों को लेकर केवल बारिश में ही नहीं बल्कि हर मौसम में सावधानी बरतना जरुरी है। यह कभी भी घर में प्रवेश कर हमारे दैनिक उपयोग की वस्तुओं में छिप कर बैठ सकते हैं। ऐसे में हमारी थोड़ी सी भी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी (बैतूल)
Cobra ka video : खतरनाक जहरीले सांपों को लेकर केवल बारिश में ही नहीं बल्कि हर मौसम में सावधानी बरतना जरुरी है। यह कभी भी घर में प्रवेश कर हमारे दैनिक उपयोग की वस्तुओं में छिप कर बैठ सकते हैं। ऐसे में हमारी थोड़ी सी भी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
ऐसे ही एक मामले में मध्यप्रदेश के घोड़ाडोंगरी तहसील में स्थित बगडोना के कैलाश नगर में एक घर में छोटे से जूते के अंदर छिपकर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। वह तो शुक्र था कि समय रहते उस पर परिवार के लोगों की नजर पड़ गई।
तत्काल दी सर्प मित्र को सूचना
इधर जूते में सांप के दिखाई देने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने बिना कोई देर किए इसकी सूचना सर्प मित्र भीम साहू को दी। सूचना मिलने पर सर्प मित्र भीम साहू मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू कर उसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में अनुकूलित वातावरण में छोड़ा। इसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ा
सर्प मित्र भीम साहू ने बताया कि बगडोना कैलाश नगर में एक घर में जूते के अंदर छिप कर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप बैठा था। छोटे से जूते में सांप देख कर सभी को पहले लगा कि कोई छोटा सा सांप होगा। लेकिन, जब मौके पर पहुंच कर उसका रेस्क्यू किया तो छोटे से जूते के अंदर करीब 4 फीट लंबा कोबरा सांप था। इस कोबरा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।
यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
बेहद जहरीला होता है यह कोबरा सांप
उन्होंने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा सांप था। यह बेहद जहरीला सांप होता है। इसके डंसने पर 45 मिनटों में इलाज न मिले तो पीड़ित की जान जा सकती है। इसलिए सांप नजर आने पर कोई रिस्क न उठाएं और तत्काल अपने क्षेत्र के सर्प मित्र को सूचना दें।
- Read Also : Viral jokes : पति: क्यों मार रही हो बच्चों को… कारण जानकर खूब हंसोगे… पढ़े वायरल जोक्स
- Read Also : Cobra-dog Fight video : घर में घुस रहा था कोबरा, वफादार डॉग ने देखते ही किया काम तमाम
असावधानी साबित हो सकती जानलेवा
उन्होंने बताया कि सांप अक्सर किसी भी छोटी-मोटी चीजों जैसे डिब्बे, जूते, बोरी में आकर बैठ जाते हैं। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। खास कर स्टोर रूम में जब भी जाएं तो सावधानी रखें। आपकी छोटी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है।
- Read Also : Russian girl dance Video : भोजपुरी गाने पर युवक को डांस करते देख रशियन युवती भी लगी झूमने
- Read Also : Anjali Arora Video : अब ‘ढुंगे पे चोटी का वजन’ पर फैलाई अंजलि अरोरा ने सनसनी
- Read Also : Bhartiya Kala Mahotsav : राष्ट्रपति ने किया सिकंदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव का उद्घाटन
- Read Also : GK Questions : सोने की है चीज है, पर बेचे नहीं सुनार, मोल ज्यादा नहीं पर बहुत है भार… क्या है उत्तर
- Read Also : MP Uparjan 2024 : मध्यप्रदेश में धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिये अभी तक 1.95 लाख पंजीयन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com