Cobra Amazing Video : सांपों को जमीन पर रहना बड़ा असुरक्षित लगता है। यही वजह है कि वे कभी जमीन के नीचे तो कभी ऊंची जगहों पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में इनका रेस्क्यू करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी तो यह सांप ऐसी जगहों पर पहुंच जाते हैं कि उनके रेस्क्यू के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ता है।
ऐसी ही एक जटिल और पेचीदी स्थिति का सामना रविवार को बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को करना पड़ा। दरअसल, कल शाम को ग्राम नयेगांव निवासी अर्जुन यादव के घर पर एक खतरनाक जहरीला कोबरा सांप नजर आया। इस पर उन्होंने सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल नयेगांव पहुंचे। तब तक वह कोबरा घर के बगल में ही स्थित एक केले के पेड़ पर चढ़ कर सबसे ऊपर पहुंच गया था। मानो वह चुनौती दे रहा हो कि अब मुझे पकड़ कर दिखाओं। केले का पेड़ और उसका तना इतना कमजोर होता है कि उस पर चढ़ पाना संभव ही नहीं होता है।
ऐसे में सर्प मित्र विशाल ने उसे सांप पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्टिक से पहले नीचे गिराया। इधर नीचे गिरते ही वह तेजी से ऊंची घास में भाग कर छिपने की कोशिश करने लगा। हालांकि सर्प मित्र विशाल को इसका अंदाजा पहले से ही था।
इसलिए उन्होंने सांप के नीचे गिरते ही उसके घास में ओझल होने से पहले तेजी से पकड़ लिया। यदि वह घास में पूरी तरह से ओझल हो जाता तो फिर उसे पकड़ पाना मुश्किल होता। रेस्क्यू के बाद उसे ले जाकर अनुकूलित वातावरण में छोड़ दिया गया। वहीं परिवार ने राहत की सांस ली।
यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com