Betul Samachar: बैतूल-आठनेर रोड पर संभल कर करें सफर, ताप्ती घाट पर बढ़ा खतरा

Betul Samachar: बैतूल। बैतूल-आठनेर मार्ग पर स्थित ताप्ती घाट पर हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। घाट की संकरी सड़क और हाल ही में किनारे डाली गई मिट्टी हादसों की वजह बन रही है। पानी गिरने के बाद यह मिट्टी गीली होकर और ज्यादा फिसलन पैदा कर रही है। सोमवार सुबह घाट पर दो ट्रैक्टर आपस में टकरा गए। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन भी ठप हो गया था। वहीं बाइक सवार भी ब्रेक लगाते समय फिसलते दिखे।

बैतूल से आठनेर के बीच 34 किमी की दूरी में ताप्ती घाट करीब 4.5 किमी तक फैला है। इस हिस्से में सड़क बेहद संकरी है, जिससे बड़ी गाड़ियों को देखते ही छोटी गाड़ियों को किनारे उतरना पड़ता है। पिछले कुछ समय में यहां कई हादसे हो चुके हैं। इन्हीं को देखते हुए सड़क के किनारे मिट्टी डालकर अस्थायी चौड़ीकरण की कोशिश की गई, लेकिन बारिश में यह मिट्टी बहकर सड़क पर आ गई और फिसलन का कारण बन गई।

सिर्फ मिट्टी डालने से हुई समस्या (Betul Samachar)

घटनास्थल पर मौजूद मुसाखेड़ी निवासी विराट बामने ने बताया कि पहले सड़क किनारे मुरम डाली जाती थी जिससे गाड़ियों को पकड़ मिलती थी। इस बार सिर्फ मिट्टी डाली गई है, जो बारिश में फिसलन पैदा कर रही है। उन्होंने सड़क का स्थायी चौड़ीकरण जल्द करवाने की मांग की।

विधायक भेज चुके यह प्रस्ताव (Betul Samachar)

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने ताप्ती घाट की 3.5 मीटर चौड़ी सड़क को 5.5 मीटर करने का प्रस्ताव एक वर्ष पूर्व ही भेजा था। उन्होंने वन विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को पत्र लिखकर जल्द अनुमति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी। (Betul Samachar)

वन विभाग कर चुका कार्यवाही (Betul Samachar)

इस पर दक्षिण सामान्य वन मंडल अधिकारी विजयानंतम टी.आर. ने 11 जुलाई 2024 को प्रबंध संचालक भोपाल को पत्र भेजा। इसमें उन्होंने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत कर निर्माण की अनुमति प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। वन विभाग की ओर से प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन एमपीआरडीसी भोपाल की ओर से अब तक कोई पहल किए जाने की जानकारी सामने नहीं आई है। (Betul Samachar)

इनका कहना…..

ताप्ती घाट क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि घाट पर हादसे होते रहते हैं। हर बार अस्थायी उपायों से काम नहीं चलेगा। सड़क का चौड़ीकरण स्थायी समाधान है, जिसे अब प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके। ताप्ती घाट रोड चौड़ीकरण की अनुमति के लिए एमपीआरडीसी ने अब तक आवेदन नहीं किया है, अगर आवेदन आता है तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– विजयानन्तम टी.आर. (डीएफओ, दक्षिण वन मंडल, बैतूल)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment