Betul result 11th Round : बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके 284693 वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम और पिछड़े

By
On:

Betul result 11th Round : बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र की मतगणना जेएच कालेज बैतूल में जारी है। अभी तक मतगणना के 11 राउंड हो चुके हैं। इसमें भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। ग्यारहवें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके की बढ़त 284693 वोटों की हो चुकी है।

ग्यारहवें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके को जहां 621239 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 336546 मत मिले हैं। इस तरह भाजपा के डीडी उइके, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम से 284693 के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।

गौरतलब है कि बैतूल जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आमला को छोडक़र 15-15 राउंड मतगणना के होंगे। आमला में मतगणना के 14 राउंड होंगे। ईव्हीएम की मतगणना बैतूल जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बैतूल में ही हो रही है। जबकि हरदा, हरसूद और टिमरनी में ईव्हीएम की गणना उनके जिला मुख्यालय पर ही हो रही है।

सीसीटीवी की निगरानी में हो रही मतगणना- Betul result 11th Round

100 सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना की जा रही है। मीडिया गेट एवं मुख्य द्वार पर 2 सीसीटीवी कैमरे, मतगणना कक्ष के बाहरी गैलरी, पोस्टल बैलेट एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर 25 सीसीटीवी कैमरे एवं 11 टीव्ही स्क्रीन लगी है। इसी तरह राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों के आने जाने वाले मार्ग एवं बाहरी बरामदे में 21 सीसीटीवी कैमरे तथा मतगणना कक्ष के अंदर कुल 5 विधानसभा वार 49 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम में 2 टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।

वीडियोग्राफी के साथ पारदर्शिता- Betul result 11th Round

प्रत्येक विधान सभा स्ट्रांग रूम/पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम खोलने के दौरान एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर मशीनों के मूवमेंट को 6 वीडियोग्राफी के माध्यम से कवर किया जा रहा। मतगणना कक्ष हेतु 2 कक्ष प्रत्येक विधानसभा व 01 कक्ष पोस्टल बैलेट हेतु कुल 5 विधानसभा की 11 कैमरों से वीडियोग्राफी हो रही। मतगणना स्थल पर निर्मित स्टेज के लिए 01 कैमरा तथा इव्हीएम, वीवीपीएट मशीन की सीलिंग के दौरान 5 कैमरे वीडियोग्राफी से निगरानी की जा रही है। इसी तरह मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर, मीडिया कक्ष, सुरक्षा जांच प्रक्रिया की समय-समय पर एक कैमरे से वीडियोग्राफी हो रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment