Betul loksabha election result 2024 : बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके 261245 वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम की यह है स्थिति

By
Last updated:

Betul loksabha election result 2024 : बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र की मतगणना जेएच कालेज बैतूल में जारी है। अभी तक मतगणना के 10 राउंड हो चुके हैं। इसमें भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। दसवें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके की बढ़त 261245 वोटों की हो चुकी है।

दसवें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके को जहां 565308 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 304063 मत मिले हैं। इस तरह भाजपा के डीडी उइके, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम से 261245 के अंतर से आगे चल रहे हैं।

बैतूल जिले की सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आमला को छोडक़र 15-15 राउंड मतगणना के होंगे। आमला में मतगणना के 14 राउंड होंगे। ईव्हीएम की मतगणना बैतूल जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बैतूल में ही हो रही है। जबकि हरदा, हरसूद और टिमरनी में ईव्हीएम की गणना उनके जिला मुख्यालय पर ही हो रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment