Betul News Today : छात्राओं ने जीती ट्रॉफी, विधायक ने दिखाई दरियादिली

Betul News Today : छात्राओं ने जीती ट्रॉफी, विधायक ने दिखाई दरियादिली

खिलाड़ी छात्राओं को मिलेगी फुटबाल किट, शूज और अन्य आवश्यक सामग्री

Betul News Today : बैतूल। स्थानीय विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा जहां शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं वहीं छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए भी उनका संकल्प दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा, राज्य स्तर पर 14 वर्षीय बालिका फुटबॉल टीम द्वारा राज्य चैंपियनशिप में जीत प्राप्त करने वाली टीम की छात्राओं को विधायक श्री खंडेलवाल से मिलवाया गया।

नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही इस टीम के अधिकांश बच्चे बैतूल जिले के ग्राम टेमनी एवं अन्य शालाओं से हैं। विधायक श्री खंडेलवाल द्वारा इन बच्चों से चर्चा कर राज्य स्तर पर उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन के साथ ही उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली गई। बच्चियों द्वारा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया।

विधायक खंडेलवाल ने की यह घोषणा

विधायक श्री खंडेलवाल द्वारा, नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों, ग्राम टेमनी के अन्य आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए फुटबाल किट, फुटबाल के जूते प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही अभ्यास के लिए लगने वाली फुटबाल एवं अन्य सामग्री भी प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

छात्राओं-अधिकारियों ने माना आभार

बालिकाओं के साथ उनके कोच एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा विधायक का आभार माना गया। इसके साथ ही उम्मीद जाहिर की कि विधायक श्री खंडेलवाल के निर्देशन में जिले की खेल प्रतिभाओं में और अधिक निखार आएगा।

खालवा में जीती राज्य स्तर की ट्रॉफी

68 वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 अक्टूबर तक खालवा जिला खंडवा में किया गया। जिसमें नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बैतूल जिले की टेमनी माध्यमिक शाला की बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। उन्होंने राज्य स्तर पर चैंपियन ट्रॉफी अर्जित की।

इन स्कूलों की हैं यह बालिकाएं

नर्मदापुरम संभाग की 14 वर्ष बालिका टीम में चयनित बच्चों में से आठ बालिकाएं माध्यमिक शाला टेमनी, दो बालिकाएं हाई स्कूल सदर एवं एक बालिका उमावि टिकारी विद्यालय की हैं। नर्मदापुरम की इस टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंदौर संभाग को 2-0 से हराया। जिसमें पहला गोल सुहाना धुर्वे एवं दूसरा गोल आयुषी उइके द्वारा किया गया।

इन टीमों को दी इन्होंने मात

दूसरे मुकाबले में नर्मदापुरम संभाग ने जनजाति कार्यविभाग की टीम के साथ 0-0 से ड्रॉ खेला। तीसरे मुकाबले में उज्जैन संभाग को 5-0 से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। जिसमें सुहाना धुर्वे ने 3 गोल और आयुषी उइके 2 गोल द्वारा किए गए।

सेमीफाइनल में भोपाल को हराया

सेमीफाइनल मुकाबला भोपाल संभाग को 1- 0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जिसका विजयी गोल सुहाना धुर्वे ने किया और फाइनल मुकाबले में जनजातीय कार्य विभाग की टीम को 1-0 से हराकर लगातार 3 बार फाइनल पहुंचे। इसके बाद लगातार दूसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इसी टीम के खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल

इसी टीम से चयनित खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। कोच कृष्णा उइके और सुश्री निकिता उइके के कुशल नेतृत्व में टीम ने यह सफलता अर्जित की। विभागीय अधिकारियों द्वारा टीम के समस्त खिलाड़ी एवं कोच का उत्साहवर्धन किया गया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment