Cobra Video Today : बारिश का मौसम हो या फिर अन्य कोई मौसम, सांप हमारे घर में कभी भी आ सकते हैं। इसलिए इन्हें घर में घुसने से बचाने के लिए जहां पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। हालांकि सभी घरों में इतनी व्यवस्थाएं कर पाना संभव नहीं है। इसलिए थोड़ी सावधानी बरतना जरुरी है।
यदि सांप घर में घुस आते हैं तो वे घर का कोई कोना या फिर ऐसा स्थान तलाशते हैं जहां पर किसी की ज्यादा आवाजाही न हो या फिर किसी की नजर उन पर न पड़े। वास्तविकता यह है कि वे खुद इंसानों से डरते हैं। वे तो केवल उन्हें यह गलतफहमी होने पर कि उन पर हमला किया जा रहा है, तब अपने बचाव के लिए हमला करते हैं।
बैतूल जिले में खासकर कोबरा सांप अब बहुतायत में नजर आने लगे हैं। इन्हें ग्रामीण क्षेत्र में नाग या काला नाग भी कहा जाता है। यह बेहद खतरनाक होते हैं। इनके डंसने पर यदि तुरंत मेडिकल इलाज न मिले तो 45 मिनट के भीतर जान जा सकती है। यदि घबराहट है तो इससे पहले भी प्राण पखेरू उड़ सकते हैं। यही कारण है कि अब सावधानी बरतना ज्यादा जरुरी है।
बीती रात समीपी ग्राम भड़ूस में भी एक मकान में एक खतरनाक कोबरा सांप घुस गया था। सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि कल रात 11.30 बजे ग्राम के गोकुल खड़िया के मकान में कोबरा सांप घुस गया था। उसे देखते ही उनके मोबाइल (नंबर 8463820941) पर सूचना दी गई।
घर में सांप होने की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और इस खतरनाक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों को जानकारी दी कि सांप डंसने की घटना होती है तो झाड़फूंक के चक्कर में न रहे बल्कि तुरंत मेडिकल इलाज कराएं। वहीं घर में भी पर्याप्त सावधानी बरतें।
यहां देखें कोबरा सांप के रेस्क्यू का वीडियो…
Read Also : Weather Update : इन राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Read Also : Rewa Airport : एमपी को मिला एक और एयरपोर्ट, 999 में होगी हवाई यात्रा
Read Also : Hindi Jokes : लड़के ने लड़की से कहा- आई लव यू…. गजब का मिला जवाब
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com