Betul News Today: बैतूल के 554 गांवों में लगेंगे शिविर, हर पात्र व्यक्ति को मिलेगा योजनाओं का लाभ

Betul News Today: बैतूल। जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति के लिए प्रदेश भर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बैतूल जिले के दस विकासखंडों के चिन्हित 554 गांवों में 15 जून से 30 जून तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अभियान के तहत शिविरों के प्रभावी और सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

सुनिश्चित होगी सेवाओं की पहुंच (Betul News Today)

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सभी पात्र जनजातीय परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने तथा जनजातीय गांवों में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार किए जाने के साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) की स्थापना भी की जाएगी, जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

किस ब्लॉक में कितने गांव चिन्हित (Betul News Today)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत चिन्हित गांवों में विकासखंड भीमपुर के 109, भैंसदेही के 71, आठनेर के 51, बैतूल के 62, चिचोली के 42, घोड़ाडोंगरी के 86, शाहपुर के 66, मुलताई के 9, प्रभात पट्टन के 26 तथा विकासखण्ड आमला के 32 गांव शामिल हैं।

25 योजनाओं का दिया जाएगा लाभ (Betul News Today)

इन गांवों के हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास, जल शक्ति, विद्युत, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, दूरसंचार और जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य 17 विभागों की 25 योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा तथा योजनाओं का शत प्रतिशत सेचुरेशन किया जाएगा।

Lease Renewal Betul

शिविरों के दौरान होंगे यह कार्य (Betul News Today)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में हितग्राहियों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, ई-केवायसी एवं जाति प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रोफाइल पंजीयन एवं बैंक खाते खोलने के कार्य किये जायेंगे।

पीएम किसान के लिए होगा नामांकन (Betul News Today)

इसके साथ ही राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नामांकन सहित विभिन्न योजनाओं के आवेदन और स्वीकृति की कार्यवाही भी शिविरों में की जाएगी। शिविरों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ जनजातीय वर्ग के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा। (Betul News Today)

रियल-टाइम निगरानी तंत्र की व्यवस्था (Betul News Today)

अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जिला प्रशासन, सीएससी, स्थानीय अधिकारियों तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के समन्वित प्रयास से होगा तथा ग्राम स्तर पर सेवा अंतराल की पहचान, सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण, शिविर कैलेंडर निर्धारण एवं रियल-टाइम निगरानी तंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। (Betul News Today)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment