Betul News Today: जंगली सुअर के 2 और शिकारी धराए, करंट लगाकर किया था शिकार

Betul News Today: वन विभाग की मुस्तैदी से जिले में जंगली सुअर के शिकारियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है। वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर के शिकार मामले में फरार चल रहे 2 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने करंट लगाकर जंगली सुअर का शिकार किया था।

वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी, दक्षिण बैतूल (सामान्य) वनमंडल विजयानन्तम टीआर (आईएफएस) के मार्गदर्शन, संजय सात्वे उप वनमंडलाधिकारी मुलताई (सामान्य) एवं अतुल भोयर वन परिक्षेत्राधिकारी आठनेर (सामान्य) के निर्देशन में गस्ती के दौरान 24 अप्रैल 2025 को ग्राम कावला, के पास मोटर साइकिल से बोरे में जंगली सुअर का मांस भरकर परिवहन करने वाले आरोपी हरिप्रसाद पिता गुरूबक्स उईके एवं रनिल पिता पारधी मरोपे ग्राम मेंढाढाना, तहसील आठनेर, जिला बैतूल को गिरफ्तार किया गया था।

मांस और मोटर साइकिल की थी जब्त (Betul News Today)

वनअमले द्वारा मौका स्थल पर लगभग 32 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस तथा मांस परिवहन में उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल बजाज सीटी125 जप्त की गई थी। जप्त करने के पश्चात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह दो आरोपी भी थे साथ में (Betul News Today)

दोनों आरोपियों द्वारा दिये गये बयान अनुसार 28 मई 2025 को प्रकरण में संलिप्त मनीष पिता सुन्दरलाल निवासी टेमनी तहसील आठनेर, जिला बैतूल को हिरासत में लिया गया। आरोपी मनीष इवने के द्वारा दिये बयान अनुसार 29 मई 2025 को आरोपी नतन पिता तेजीलाल कवड़े को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा जंगली सुअर को जीआई तार में करंट लगाकर मारना कबूल किया किया गया है।

न्यायालय ने भिजवाया जेल (Betul News Today)

आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण 214/26 दिनांक 24.05.2025 अंतर्गत वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 39 (3), 48 (क), 51,57, 2(16), 9, के तहत कार्यवाही की गई। प्रकरण में दोनों आरोपियों को 29 मई 2025 को न्यायालय भैंसदेही में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका (Betul News Today)

इस पूरी कार्यवाही में प्रमुख भूमिका मंगलसिंग सिकरवार परिक्षेत्र सहायक हीरादेही-बाबजेई, नरसिंग वाडिवा बीट गार्ड कांवला, मारोती वर्टी वनरक्षक, सुरेन्द्र पंवार वनरक्षक, रामसिंग चौहान वनरक्षक, विक्की परतेती वनरक्षक एवं अन्य समस्त स्टाफ तथा सुरक्षा श्रमिकों की रही।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment