Betul Latest News : बैतूल/मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई नगर के नागपुर रोड पर बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पास गुरुवार शाम अचानक से स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य युवक घायल हैं। उधर सारणी क्षेत्र में कल कार में आग लगने की घटना में पुलिस ने 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शारदा नगर नेहरू वार्ड निवासी आयुष अशोक बामने उम्र 22 अपने दोस्त राहुल पिता श्रीराम मालवीय के साथ कामथ की ओर जा रहा था। इसी बीच छिंदवाड़ा से बैतूल जा रहे शिव वामनराव वानखेड़े ने बाइक से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं स्कूटी और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क दुर्घटना के तत्काल बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। तत्काल तीनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा स्कूटी चालक आयुष बामने को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल और शिव दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का मुलताई के सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साइकिल स्टोर संचालक और बेटे पर मामला दर्ज (Betul Latest News)
उधर सारणी पुलिस ने कार में गैस रिफिलिंग करते समय आग लगने के मामले में साइकिल स्टोर संचालक और उसके नाती पर अपराध दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 285 भादंवि और 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
फायर बिग्रेड ने पाया था काबू (Betul Latest News)
पुलिस ने बताया कि 20 मार्च को शोभापुर कॉलोनी में हाजी उस्मान खान की मोटर साइकिल रिपेरिंग दुकान पर आग लगी थी। सूचना पर फायर बिग्रेड द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था। घटना के दौरान एक कार मे भी आग लग गई थी।
- यह भी पढ़ें : Jokes Hindi : लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या? पिंटू के घर वालों ने दिया शानदार जवाब….
जांच में पाई गई यह स्थिति (Betul Latest News)
पुलिस के मुताबिक जांच में पाया गया कि घटना दिनांक को आरोपी हाजी उस्मान और उसका नाती शोएब दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर से गैस को एक अल्टो कार में रिफिल कर रहे थे। उसी दौरान आग लग गई। आग इतनी बेकाबू थी कि समय रहते फायर विग्रेड मौके पर नहीं पहुचती तो आसपास की दुकानों एवं घरों में भी लग जाती।
- यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: बुरी खबर! एक बार फिर सोना हुआ महंगा, चांदी ने भी तोड़े रेकॉर्ड
लापरवाही हुई थी घटना (Betul Latest News)
जांच में पाया गया कि दुकानदार हाजी उस्मान खान एवं उसके नाती शोएब खान की लापरवाही से घटना घटित हुई थी। जिस पर उस्मान खान एवं शोएब खान निवासी शोभापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 165/24 धारा 285 भादंवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।
अभियान चलाएगी पुलिस (Betul Latest News)
आरोपी उस्मान खान से प्रकरण में 02 घरेलू गैस सिलेंडर, 01 कार, 01 गैस किट, 01 गैस फिलिंग मोटर जप्त की गई है। अन्य जगह पर भी इस तरह की घटना को रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇