Nokia 3210: भारत में फिर आ रहा नोकिया 3210, 108MP का मिलेगा कैमरा

Nokia 3210: पुराने समय में अक्‍सर लोग Nokia के फोन का इस्‍तेमाल करते थे लेकिन नए-नए स्‍मार्टफोन मार्केट में आने की वजह से लोगों के बीच इसकी चाहत कम हो गई। अभी भी कुछ लोग ऐसे है, जिनको दिलों में Nokia 3210 की याद मौजूद है। यदि आप भी बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो नोकिया कंपनी एनिवर्सरी पर Nokia 3210 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन प्रोसेसर शानदार एवं और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिल जाएगी।

इस महीनें होगा Nokia 3210 लॉन्‍च

कंपनी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 3210 लॉन्च का ऐलान किया है। हालांकि अभी कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द Nokia 3210 को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Nokia 3210 की 25वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 18 मार्च को एक पोस्ट शेयर किया गया है।

HMD ने दिखाई डिजाइन की पहली झलक

हालांकि, एचएमडी ग्लोबल के द्वारा एक्स पर शेयर की पिक्चर को अगर ध्यान से देखेंगे तो आप नोकिया के अपकमिंग फीचर फोन के कुछ फीचर्स का भी अंदाजा लगा सकेंगे। उदाहरण के लिए इस फोन के पिछले हिस्से में 8-बिट वर्ज़न वाला एक सिंगल कैमरा दिखाई दे रहा है। यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि पुराने नोकिया फोन में कैमरा नहीं होता था। इस कैमरा के नीचे एक एलईडी लाइट भी दिखाई दे रही है।

मिलेगा ये दमदार कैमरा सेटअप

HMD Global जल्द ही अपना पहला 108MP कैमरा फोन लॉन्च कर सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो HMD स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका रियर कैमरा 108MP का हो सकता है, जो एचएमडी लोगो के साथ आएगा।

क्या होगा नया?

Nokia के अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 3210 पहले से काफी अलग होगा। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ पावरफुल बैटरी दी जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment