Betul-Indore NH : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गढ़ा का टोल प्लाजा ही अवैध, टैक्स लेना गलत : वागद्रे
Betul-Indore NH : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गढ़ा टोल टैक्स के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का कहना है कि यह टोल टैक्स ही अवैध है और इसे हटाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स बनता है, लेकिन यह टोल टैक्स 25 किमी पर बना दिया गया है।
Betul-Indore NH : बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर गढ़ा टोल प्लाजा के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे का कहना है कि यह टोल टैक्स ही अवैध है और इसे हटाया जाना चाहिए। उनका कहना है कि 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल टैक्स बनता है, लेकिन यह टोल टैक्स 25 किमी पर बना दिया गया है।
श्री वागद्रे का कहना है कि भाजपा के सांसद और विधायकों द्वारा यह मामला एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक में क्यों नहीं उठाया गया। कलेक्टर, एसपी और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ भाजपा के सांसद और विधायकों की जो हाल ही में बैठक हुई थी, उसमें बैतूल के आम लोगों के हित की कोई बात ही नहीं हुई है।
ग्रामीणों को क्यों नहीं दिलवा रहे फ्री पास
इस बैठक में गढ़ा टोल पर पास जारी करने की बात कही गई है और बताया गया कि इसका शुल्क लगेगा। उनका कहना है कि जब शुल्क लगना ही है तो जायज टोल पर लगे, अवैध टोल पर नहीं। उनका कहना है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता ने भरपूर वोट दिए है, इसके बावजूद वे गढ़ा टोल क्षेत्र के बीस किमी में फ्री पास क्यों नहीं दिलवा रहे?
- Read Also : Housefull 5 : हाउसफुल 5 में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री, लंदन में होगी शूटिंग
व्यक्तिगत हित के आधार पर करते काम
वागद्रे का आरोप है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि केवल अपने व्यक्तिगत हित के आधार पर सारे काम करते हैं और अधिकारियों के साथ जो मीटिंग करते हैं उसमें में भी अपना हिडन एजेंडा रहता है।
जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक
गौरतलब है कि बैतूल जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैतूल जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एनएचके प्रोजेक्ट डायरेक्टर की बैठक हुई थी। इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर मंथन हुआ था।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिए यह निर्देश
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उईके ने एनएच हरदा-बैतूल-भोपाल फोरलेन से संबंधित आमजन को आ रही समस्याओं से प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अवगत कराकर समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश।
भ्रमण कर समस्याओं का करेंगे निराकरण
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही एनएच के इंजीनियरों, अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ एनएच बैतूल-हरदा सहित बैतूल-भोपाल फोरलेन का भ्रमण कर समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मीणा भी मौजूद रहे।
रहवासियों को पास जारी करने के निर्देश
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री सहित बैतूल जिले के पांचों विधायकों ने एनएच हरदा और बैतूल-भोपाल फोरलेन से संबंधित विभिन्न समस्याओं से एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को गढ़ा टोल से 20 किमी क्षेत्र के रहवासियों को एनएच के नियमानुसार निर्धारित राशि जमा करवाकर पास जारी करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैतूल-भोपाल मार्ग पर पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त भ्रमण के दौरान जो समस्याएं बताई गई थी, उसका निराकरण शीध्र करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे केन्द्रीय परिवहन मंत्री से चर्चा कर एनएच संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
- Read Also : Navika Sagar Parikrama II : नाव से दुनिया की परिक्रमा करेंगी भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com