Modern Library : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सीएम ने दी बड़ी सौगात

Modern Library : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया।

Modern Library: CM gives a big gift to the youth preparing for competitive exams

Modern Library : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया।

होलकर साइंस कॉलेज में स्थापित लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो किसी एक निजी लाइब्रेरी में रहती है।

युवाओं से चर्चा कर बढ़ाया हौसला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं से चर्चा की और उनके अनुभव सुने। युवाओं से चर्चा के दौरान उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी का लाभ

इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र जिला प्रशासन का अभिनव नवाचार है। इसमें नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा। वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है।

महंगे कोचिंग संस्थानों जैसी सुविधा

महंगे कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं, वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है।

युवाओं के कॅरियर को मिलेगी उड़ान

अच्छे संसाधन देते हुये साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उडान को दिशा देने का अवसर मिले। इसके लिये कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र पर लक्झरी निजी लायब्रेरी के समान सुविधा मिलेगी।

लाइब्रेरी में मौजूद यह सुविधाएं

बैठक हेतु सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। उक्त केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये अच्छी स्पीड की इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी। केन्द्र पर दो सत्रों में प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा।

आईसीएच देगा 10 प्रतिशत रियायत

कॉलेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उक्त केन्द्र से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को केन्टिन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा। केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी।

अध्ययन सामग्री और पत्र-पत्रिकाएं

सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि उक्त केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी।

इस मौके पर यह भी रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मनोज पटेल, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *