Betul Govansh Taskari : (बैतूल)। नवागत एसपी निश्चल झारिया ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिला मुख्यालय के पत्रकारों से सौजन्य भेंट कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों का परिचय प्राप्त कर उन्होंने अपनी कुछ प्राथमिकताएं भी बताई। साथ ही यह बात भी कही कि पुलिस और मीडिया आपसी समन्वय से काम करते हुए एक-दूसरे का सहयोग करते रहेंगे।
एसपी श्री झारिया ने कहा कि गोवंश तस्करों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गोवंश तस्करी मुख्यतः बैतूल से तो नहीं होती, लेकिन बैतूल से होकर जरूर होती है। पुलिस केवल तस्करों को पकड़ने तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि यह तस्करी करवाने वाले पूरे गिरोह तक पहुंचकर उन पर भी कार्यवाही करेगी ताकि इस अवैध कारोबार को जड़ से नष्ट किया जा सके।
- यह भी पढ़ें: Betul Ki Shiv Barat : भगवान शिव की निकली अनोखी बारात, भूत-प्रेत के साथ देवता भी हुए शामिल
उन्होंने कहा कि इस मामले में इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि पुलिस का काम पुलिस ही करें। यदि गोवंश तस्करी को लेकर किसी को कोई सूचना मिलती है तो वे पुलिस को सूचित करें। यदि थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है तो इस बारे में सीधे उन्हें सूचित कर सकते हैं। इस संबंध में हर सूचना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की जाएगी।
आदिवासी वर्ग को किया जाएगा जागरूक
एसपी श्री झारिया ने बताया कि जिला आदिवासी बहुल है। यहां से आदिवासी वर्ग की बालिकाओं और युवतियों को बहला फुसला कर ले जाने या उनकी खरीद फरोख्त के मामले भी सामने आते रहते हैं। इस मुद्दे को भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
ऐसे मामले सामने आने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो की ही जाती है, लेकिन पुलिस का यह प्रयास भी रहेगा कि ऐसी घटनाएं हो ही नहीं। इसके लिए आदिवासी वर्ग को जागरूक किया जाएगा। इसकी विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है और मैदानी स्तर पर कार्य किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए थे गुजरात, पुलिस ने किया दस्तयाब, दो गिरफ्तार
पुलिस बल कम, फिर भी व्यवस्थाएं रहेंगी चुस्त दुरुस्त
एसपी श्री झारिया ने बताया कि जिले में स्वीकृत पुलिस बल 1300 का है लेकिन उपलब्ध लगभग 900 ही है। इसके बावजूद उपलब्ध पुलिस बल से ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन थानों में अभी बल कम है, वहां बल बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सभी तरह के अपराधों पर अंकुश रखा जाएगा।
मीडिया कवरेज में दिया जाएगा पूरा सहयोग
एसपी श्री झारिया ने कहा कि मीडिया को कवरेज में हर तरह का सहयोग किया जाएगा। मीडिया को जो जानकारियां और डेटा चाहिए वह उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से भी पूछा कि उन्हें मीडिया कवरेज के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं और सहयोग चाहिए।
- यह भी पढ़ें: Death In Accident: दो कारों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇