Death In Accident: (मुलताई)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान एक घायल महिला की भी मौत हो गई। दूसरे हादसे में महादेव मेला जा रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम सोनेगांव के पास कल शाम पौने सात बजे दो कारों की आपस में जोरदार भिडंत हो गई थी। जिसमें मौके पर ही सुभाष पिता धांधू की मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य घायल महिला गीता पति सूरजसिंह निवासी आगरमालवा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे में 2 बच्चे, 3 महिलाएं और 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। बताया जा रहा है कि चिचोली के लोग कार से महादेव जा रहे थे तभी सोनेगांव के पास एक कार से इनकी टक्कर हो गई। वहीं दूसरी कार में सवार लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि वे मलोलखापा के निवासी हैं और बाजार करने के लिए दुनावा आए थे। बाजार करके वापस गांव जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
- यह भी पढ़ें: Betul Latest News : नवविवाहिता और युवक ने अलग-अलग मामलों में लगाई फांसी, कांस्टेबल को मारी टक्कर

बाइक सवार की मौके पर ही मौत
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम ताईखेड़ा का एक युवक बाइक से मुलताई की ओर आ रहा था। तभी रात में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पचमढ़ी मेला जाने के लिए मुलताई आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई।