Betul Latest News : बैतूल। जिले के चोपना थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह जिला मुख्यालय बैतूल पर भी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं एक पुलिस कांस्टेबल को कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
चोपना पुलिस के मुताबिक गोपीनाथपुर गांव में नवविवाहिता शिल्पा पत्नी चंदन पाल उम्र 23 साल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिल्पा की आठ माह पहले शादी हुई थी। उसका पति इंदौर में काम करता है।
नवविवाहिता ने किन कारणों से आत्महत्या की, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया।
बैतूल में युवक ने लगाई फांसी (Betul Latest News)
इधर बैतूल गंज थाना क्षेत्र के राम नगर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
- यह भी पढ़ें : DGCA Recruitment 2024: DGCA में कई पदों पर निकली भर्ती, 18 मार्च से पहले कर दें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी
पुलिस ने बताया कि रामनगर निवासी अक्षत दवंडे ने बुधवार की रात को अपने ही घर में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक शराब पीने का आदी था और उसने शराब के नशे में फांसी लगा ली। युवक घर पर अकेला ही रहता था।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi : पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए…
कुछ महीनों पहले युवक का बड़ा भाई भी उसके साथ रहता था, लेकिन अक्षत के शराब पीने का आदी होने से बड़ा भाई किराए से अलग रहने लग गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में शराब पीकर आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।
कार की टक्कर से आरक्षक घायल (Betul Latest News)
बैतूल के सदर क्षेत्र में कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक घायल हो गया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi : पत्नी- तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह सदर तलैया काम्पलेक्स के पास कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक धर्मेन्द्र सरियाम घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
- यह भी पढ़ें : MP Gehun Kharidi: मध्यप्रदेश में गेहूं खरीदी को लेकर पंजीयन की तारीख बढ़ी, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
टक्कर मारने वाली कार किसी अधिकारी की होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। आरक्षक के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के संबंध में जानकारी सामने आएगी। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : Betul Crime News : अवैध संबंध के शक में अधेड़ की फावड़ा मार कर हत्या, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇