DGCA Recruitment 2024: DGCA में कई पदों पर निकली भर्ती, 18 मार्च से पहले कर दें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी

DGCA Recruitment 2024: डीजीसीए (DGCA) ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर कोई उम्‍मीदवार नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में है तो उनके लिए यह एक गोल्‍डन चांस है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgca.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, अंतिम तिथि 18 मार्च रखी गई है। इन सभी पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को करोड़ों रुपए सैलरी मिलने वाली है।

इन पदों पर डीजीसीए में भर्ती होगी

डीजीसीए विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट (एफओआई) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इसके लिए 22 रिक्त सीटें उपलब्ध हैं।

  • कंसल्टेंट (उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक (हवाई जहाज))- 02 पद
  • कंसल्टेंट (वरिष्ठ उड़ान संचालन निरीक्षक (हवाई जहाज))- 05 पद
  • कंसल्टेंट (उड़ान संचालन निरीक्षक (हवाई जहाज))- 10 पद
  • कंसल्टेंट (उड़ान संचालन निरीक्षक (हेलीकॉप्टर))- 05 पद

आवेदन के लिए आयु सीमा

  • कंसल्टेंट Dy. CFOI (A) के लिए आयुसीमा- 58 वर्ष
  • कंसल्टेंट (एसएफओआई (ए)), कंसल्टेंट (एफओआई (ए)) और कंसल्टेंट (एफओआई (एच)) के लिए आयुसीमा- 64 वर्ष

डीजीसीए में वेतन- डीजीसीए भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को नीचे दिए गए अनुसार मंथली सैलरी का भुगतान किया जाएगा।

डीजीसीए में नौकरी पाने की योग्यता- इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

डीजीसीए में ऐसे मिलेगी नौकरी- डीजीसीए भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की तारीख, समय और स्थान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में सूचित किया जाएगा।

DGCA भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार जो भी डीजीसीए भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें डीजीसीए की आधिकारिक वेबसाइट dgca.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा, उसी विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना होगा और इसे सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ भर्ती अनुभाग, ए ब्लॉक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, सफदरजंग हवाई अड्डे, नई दिल्ली-110003 को भेजना होगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment