Betul Dussehra : स्टेडियम में मनेगा दशहरा पर्व, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Betul Dussehra : स्टेडियम में मनेगा दशहरा पर्व, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Betul Dussehra : बैतूल। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में शनिवार को विजयादशमी पर्व पर रावण और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। दशहरा पर्व के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है, ताकि स्टेडियम आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

इन मार्गों को किया गया डायवर्ट

♦ कॉलेज चौक : आमला एवं हमलापुर, कालापाठा की ओर से आने वाले जो वाहन कॉलेज चौक से कंट्रोल रूम चौक क्षेत्र होते हुए जिला अस्पताल, नेहरू पार्क चौक, चौपाटी एवं गेन्दा चौक जाना चाहते हैं उन्हें जेएच कॉलेज मार्ग और गंज क्षेत्र होते हुए जाना होगा। कॉलेज चौक से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर वाहन नहीं ले जाए जा सकेंगे।

ताहा फ्लेक्स: गुप्ता मॉल की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम चौक होते हुए कोठी बाजार, कॉलेज चौक, शिवाजी चौक जाने वाले वाहन चालकों को परिवर्तित मार्ग ताहा फ्लेक्स से दाहिने पुलिस अधीक्षक निवास के पास वाली सड़क होते हुए कॉलेज चौक होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर जाना होगा।

न्यू कलेक्ट्रेट: ऐसे वाहन चालक जो लल्ली चौक होते हुए न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक, कंट्रोल रूम चौक की तरफ या शिवाजी चौक से नेहरू पार्क चौक होते हुए कारगिल चौक होते हुए शहर से बाहर जाना चाहते उन वाहन चालकों को न्यू कलेक्ट्रेट से जिला न्यायालय होते हुए बस स्टैण्ड, मुल्ला पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल होते हुए जाना होगा।

नेहरू पार्क चौक: ऐसे वाहन चालक जो नेहरू पार्क चौक से कंट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक होते हुए कोठी बाजार एवं कालापाठा होते हुए हमलापुर की ओर जाना चाहते है, उन्हें नेहरू पार्क चौक से जिला अस्पताल के सामने वाली रोड से होते हुए बस स्टैण्ड, लल्ली चौक होते हुए जाना होगा।

सदर ओवर ब्रिज नो व्हिकल जोन

सदर बाजार में रावण के पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सदर ओवर ब्रिज नो व्हीकल जोन रहेगा। बैतूल बाजार, बडोरा क्षेत्र और करबला की ओर से आने वाले वाहन रामनगर अंडर ब्रिज से होते हुए गंज क्षेत्र से जा सकेंगे।

भारत भारती इटारसी रोड की ओर से आने वाले वाहन गेंदा चौक से कारगिल चौक से मैकेनिक चौक से रामनगर अंडर ब्रिज होते हुए बडोरा की ओर जा सकेंगे।

बैतूल शहर बस स्टैण्ड से कारगिल चौक से गेंदा चौक की ओर जाने वाले वाहन इटारसी रोड होते हुए कोसमी अण्डर ब्रिज या भारत भारती की ओर से बाहर जा सकेंगे।

यह मार्ग रहेंगे नो व्हिकल जोन

♥ तहा फ्लैक्स से कंट्रोल रूम चौक
♥ कॉलेज चौक से कंट्रोल रूम चौक
♥ नेहरू पार्क चौक से पुलिस पेट्रोल पंप
♥ मुल्ला पेट्रोल पंप से शिवाजी चौक
♥ न्यू कलेक्ट्रेट से शिवाजी चौक

इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आयोजकों एवं गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

व्हीआईपी पार्किंग नगर पालिका बैडमिंटन ग्राउंड के पास रहेगी।

बडोरा, सदर, गेंदा चौक क्षेत्र की ओर आयोजन में सम्मिलित होने आ रहे गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग पुलिस लाईन में स्थित थाना यातायात परिसर एवं बास्केट बॉल मैदान के पास की जाएगी।

कोठी बाजार की ओर से आयोजन में सम्मिलित होने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग हॉकी स्टेडियम के पास की जावेगी।

गंज क्षेत्र की ओर से आयोजन में सम्मलित होने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग बीएसएनएल ऑफिस के सामने पुलिस लाइन परिसर में की जावेगी।

सदर गंज (पुराना बैल बाजार) मैदान रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग वीवीएम कालेज के पास की जावेगी।

नोट: सदर रावण दहन आयोजन में किसी भी नागरिक या दर्शक को सदर ओवर ब्रिज पर खड़े होकर रावण दहन कार्यक्रम देखने की अनुमति नहीं है, ना ही वाहन रोककर कार्यक्रम देखने की अनुमति है।

55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकरण के पुतले का होगा दहन

श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शनिवार को विजयादशमी पर रावण और कुंभकरणों के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। शनिवार शाम को गंज स्थित रामलीला मैदान से भगवान राम-लक्ष्मण रथ पर सवार होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचेंगे।

डिजिटल तकनीक से पुतलों का दहन

श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति ने इस वर्ष रावण-कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई बढ़ाई है। इस बार डिजिटल तकनीक से पुतलों का दहन किया जाएगा। समिति द्वारा पिछले 67 वर्षों से रामलीला और पुतला दहन कर दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। समिति का यह अनुकरणीय प्रयास इस वर्ष भी जारी रहेगा।

पुतलों की ऊंचाई 5-5 फीट बढ़ाई

समिति के दीपक सलूजा ने बताया कि प्रति वर्ष की तुलना में इस वर्ष रावण-कुंभकर्ण के पुतलों की ऊंचाई 5-5 फीट बढ़ाई है। रावण और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण भोपाल के कलाकारों ने किया है। बताया जा रहा है कि रिंकू बंसल को पिछले कई वर्षों से पुतले बनाने का काम दिया गया है। पहले पुतलों का दहन तीर मारकर किया जाता था, लेकिन इस बार डिजिटल तरीके से पुतलों का दहन किया जाएगा।

रावण के मुंह से निकलेगा धुंआ

इस बार 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकरण का पुतला बनाया गया है। एक सप्ताह पहले से रावण-कुंभकरण का पुतला तैयार किया जा रहा है। दोनों पुतलों को शुक्रवार को समिति के सदस्यों की मौजूदगी में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खड़ा कर दिया है।

पुतलों की देखरेख के लिए पूरी रात पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। पुतला दहन के पहले रावण और कुंभकरण के मुंह से आकर्षक लाइटिंग के साथ धुआं भी निकलेगा, जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देगा। आतिशबाजी भी इस बार रंगारंग की जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment