जन्म कुंडली को लेकर प्रेमानंद महाराज ने दिया मजेदार जवाब

जन्म कुंडली को लेकर प्रेमानंद महाराज ने दिया मजेदार जवाब

जन्म कुंडली : संत प्रेमानंद महाराज अपने अनुयायियों की समस्याओं का समाधान करते हुए कभी कई गूढ़ रहस्य खोलते हैं तो कभी कई मजेदार बातें भी कह जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार जवाब उन्होंने जन्म कुंडली को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर दिया। वहीं दूसरी ओर पति-पत्नी के बीच तालमेल बिठाने का शानदार नुस्खा भी बताया।

एक श्रद्धालु ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि ‘महाराज जी, क्या जन्म कुंडली बनाना जरुरी होता है?’ इस सवाल पर महाराज जी ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। वे बोले- ‘यदि ब्याह-व्याह करना हो तो जरुरी तो है, बाबा जी बनवाना हो तो कोई बात नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि जिनके घर पर ब्याह होना है तो जन्म कुंडली तो बनाना ही पड़ता है।

लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप

उन्होंने इस बात पर चिंता भी जताई कि आज कल ऐसा समय आ रहा है कि जन्म कुंडली कौन देख रहा है, कितने गुण मिले, यह सब कहां चल रहा है। अब तो लव मैरिज और लिव इन रिलेशनशिप का जोर है। हालांकि जन्म कुंडली बना लेना चाहिए… शास्त्रीय पद्धति के लिए, विचार आदि के लिए।

कुंडली से बंद नहीं होगी लड़ाई

जन्म कुंडली मिलने पर भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई होने को लेकर उन्होंने कहा कि लड़ाइयां तब बंद होंगी जब सद्विचार होंगे, कुंडली से थोड़ी बंद होंगी। यदि पत्नी कटु बोल रही और हम नम्र हो गए तो दोनों जीवन साथी का जीवन मंगलमय हो जाएगा।

गुस्सा करने से नुकसान ही होगा

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पति-पत्नी के बीच तालमेल बिठाने का उपाय यही है कि यदि पत्नी गुस्सा है तो हम शांत रहे। और जब पत्नी शांत रहे तो अपनी बात रख दें। प्रेमपूर्वक रहना चाहिए, गुस्सा करने से भला क्या फायदा। गुस्सा से नुकसान ही होता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment