Bhakti Marg : प्रेमानंद महाराज ने बताए प्रसन्न रहने के आसान उपाय

Bhakti Marg : प्रेमानंद महाराज ने बताए प्रसन्न रहने के आसान उपाय

Bhakti Marg : संत प्रेमानंद जी महाराज जीवन को सफल और सरल बनाने के गूढ़ रहस्य अपने प्रवचन के दौरान बड़े ही आसान शब्दों में बताते रहते हैं। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा कि आज व्यक्ति सबसे ज्यादा यदि परेशान है तो ओवर थिंकिंग के कारण है। यदि यह ओवर थिंकिंग एक तरफ रख दी जाए तो जीवन बड़ा आसान हो जाएगा।

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आज सबसे ज्यादा परेशानी यह है कि सामने जो भोजन रखा है, उसे खाकर उसका आनंद नहीं लेना है। इसके विपरीत हम लोग इस सोच में डूबे रहते हैं कि कल क्या होगा, परसो क्या होगा। आज हमारे सामने जो है, हम उसका आनंद तो लें। लेकिन, ऐसा नहीं होता। हम कल और परसो के लिए परेशान है, ओवर थिंकिंग में परेशान है।

आप क्यों करते हो चिंता

महाराज आगे कहते हैं कि आप क्यों चिंता करते हो। इसकी जगह आप चिंतन करने लगों, नाम जप करने लगों, सत शास्त्रों का स्वाध्याय करने लगों, माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों की सेवा करने लगों, समाज को सुख पहुंचाओं तो अभी आप प्रसन्न होने लगोगे। लेकिन, लोग ऐसा नहीं करते हैं बल्कि बेवजह की चिंता में डूबे रहते हैं।

वही कल भी संवारेगा

हम कह रहे हैं कि जिसने हमारा आज संवारा है, वो कल भी संवारेगा। वहीं हमारा परसो भी संवारेगा। लेकिन, यह भरोसा तुम्हें नहीं है। इसकी वजह यह है कि उससे तुम्हारा अपनापन नहीं है। इसी के चलते तुम परेशान हो। यदि तुम्हारा अपनापन उससे हो जाए तो यह सारी समस्याएं ही खत्म हो जाएंगी। इसलिए उससे अपनापन बढ़ाओं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment