केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कराया कन्या भोज, कही यह बात….

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कराया कन्या भोज, कही यह बात....

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने आज अपने आवास पर नवरात्र के समापन अवसर पर कन्या भोज कराया। इसके साथ ही बेटियों के लिए दिल छूने वाली बात कही।

कन्या भोज के अवसर के फोटो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कराया कन्या भोज, कही यह बात....

‘दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान दें। मैया से यही प्रार्थना है कि सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करती रहें।’

एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा-

‘सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥

आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई! माँ सिद्धिदात्री के पूजन के साथ ही आज नौ दिन की नवरात्र पूर्ण हो रही है।

सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली माता के चरणों में यही प्रार्थना कि हे मैया हर घर धन-धान्य से भरा रहे। सुख, समृद्धि, आनंद का दीप सर्वदा देदीप्यमान रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, यही कामना।’

लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री श्री चौहान की हिंदू धर्म और संस्कृति के साथ ही महिलाओं और बेटियों के लिए विशेष सम्मान है। यही कारण है कि उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए इनके लिए लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित कई अन्य योजनाएं शुरू की है।

कन्या पूजन की शुरूआत

इसके अलावा अपने कार्यक्रमों के दौरान कन्या पूजन उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने की परंपरा भी उन्हीं के द्वारा शुरू की गई थी। इस परंपरा का वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पालन करते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment