केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने आज अपने आवास पर नवरात्र के समापन अवसर पर कन्या भोज कराया। इसके साथ ही बेटियों के लिए दिल छूने वाली बात कही।
कन्या भोज के अवसर के फोटो ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।’
‘दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान दें। मैया से यही प्रार्थना है कि सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करती रहें।’
बेटियां देवी का रूप हैं। आज जब बेटियों की पूजा की, उन्हें भोजन कराया तो लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी हैं।
दुर्गा सप्तशती में माता कहती हैं कि समस्त बेटियां, स्त्रियां मेरा ही अंश है और इसलिए संपूर्ण देशवासियों से मेरी प्रार्थना है कि बेटी का आदर करें, उन्हें सम्मान… pic.twitter.com/RnHaaumhGX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2024
एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा-
‘सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥
आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई! माँ सिद्धिदात्री के पूजन के साथ ही आज नौ दिन की नवरात्र पूर्ण हो रही है।
सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली माता के चरणों में यही प्रार्थना कि हे मैया हर घर धन-धान्य से भरा रहे। सुख, समृद्धि, आनंद का दीप सर्वदा देदीप्यमान रहे, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों, यही कामना।’
सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई!
माँ सिद्धिदात्री के पूजन के साथ ही आज नौ दिन की नवरात्र पूर्ण हो रही है।
सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली माता के चरणों में यही प्रार्थना कि हे मैया हर घर… pic.twitter.com/D17dojX4aT
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 11, 2024
लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री श्री चौहान की हिंदू धर्म और संस्कृति के साथ ही महिलाओं और बेटियों के लिए विशेष सम्मान है। यही कारण है कि उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए इनके लिए लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित कई अन्य योजनाएं शुरू की है।
कन्या पूजन की शुरूआत
इसके अलावा अपने कार्यक्रमों के दौरान कन्या पूजन उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने की परंपरा भी उन्हीं के द्वारा शुरू की गई थी। इस परंपरा का वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पालन करते हैं।
- Read Also : PM Awas : पीएम आवास के लिए सर्वे शुरू, चार शर्तें भी खत्म : शिवराज सिंह
- Read Also : Fasal Beema : मंत्री शिवराज सिंह बोले- फसल बीमा योजना में करेंगे सुधार
- Read Also : King Cobra Video : किंग कोबरा को किस कर रही थी लड़की, और तभी…
- Read Also : Tour Package : दिवाली पर लग्जरी क्रूज से बाली या वियतनाम की करें सैर
- Read Also : जन्म कुंडली को लेकर प्रेमानंद महाराज ने दिया मजेदार जवाब
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com