Betul Crime News : बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय के समीप बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में हाल ही में 3 आरोपियों ने एक ही दिन में लूट की 2 घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई राशि और सामग्री भी जब्त कर ली गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी गणेश पिता पुन्यजी वागद्रे उम्र 40 वर्ष निवासी पोहर, थाना भैंसदेही सीएम राईज स्कूल बैतूल बाजार में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। विगत 17 मार्च को रात्रि में 10 बजे वह ड्यूटी समाप्त होने पर वह पैदल घर जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में फोरलेन हाईवे रोड के ब्रिज के नीचे आरुल रोड पर एक लाल रंग की मोटर साइकिल आई। जिस पर 3 लड़के थे। उन्होंने मोटर साइकिल खड़ी कर प्रार्थी को पकड़कर थोड़ी दूर आगे ले गये। वहां प्रार्थी की जेब से पर्स, एटीएम, नकद रुपये, मोबाइल एवं चांदी की अंगूठी जबरदस्ती छीन ली। किसी को बताने पर जान से खत्म करने की धमकी दी गई थी।
खुद ने तीनों का लगाया पता (Betul Crime News)
प्रार्थी डर के कारण उस दिन रिपोर्ट नहीं कर सका था। उसके बाद उसने उन तीनों लड़कों का पता किया। इसके बाद 20 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश-पतारसी हेतु क्षेत्र में सर्चिंग की। साथ ही आंख में सूरमा लगाने वाले एक बदमाश के संबंध में पुख्ता जानकारी एकत्रित की।
- यह भी पढ़ें : Jokes Hindi : लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या? पिंटू के घर वालों ने दिया शानदार जवाब….
इन्हें किया गया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इसके बाद आरोपी रवि पिता दामजी कुमरे उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगनवाड़ी, मनीष पिता गुड्डू बारस्कर उम्र 21 वर्ष निवासी कोसमी और शिवप्रसाद पिता श्यामलाल बारस्कर उम्र 23 वर्ष निवासी सिंगनवाड़ी से सख्ती व हिकमत अमली से पूछताछ की। आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया।
- यह भी पढ़ें : Kuldevi Puja : जरूरी है सबसे पहले कुलदेवी की पूजा-अर्चना, उपेक्षा करने पर कहीं नहीं मिलती है सफलता
यह माल किया बरामद (Betul Crime News)
आरोपियों से फरियादी से लूटा गया 1 मोबाईल, पर्स जिसमें एटीएम कार्ड, पासबुक, फोटो, नकदी1500 रुपये एवं 01 चांदी की अंगूठी कुल कीमत 15000 रुपये का माल बरामद किया गया। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की गई।
- यह भी पढ़ें : Bride Dance Video: Priti Zinta के गाने पर दुल्हन ने अपने ही शादी में किया झूम-झूम कर Dance, वीडियो देख लोगों के उड़े होश…
यह घटना भी की कबूल (Betul Crime News)
आरोपियों द्वारा उसी दिनांक को ही खड़ला-करजगांव रोड पर घटना करना स्वीकार किया गया, जिसमें पूर्व से अपराध दर्ज है। इसमें प्रवीण पिता कलीराम पवार उम्र 28 वर्ष निवासी सावंगा ने रिपोर्ट लिखाई थी। उक्त घटना में लूटी गई सामग्री 01 रियल-मी कंपनी का मोबाईल, नकदी 1000 रुपये, टी-शर्ट, पर्स शर्ट, बेग, थर्मस बाटल, तांबे की बॉटल जब्त की गई।
मोटर साइकिलें भी की जब्त (Betul Crime News)
आरोपियों द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त एक बजाज एवेंजर मोटर तथा एक लाल रंग की हीरो कंपनी की एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल भी जब्त कर थाने में रखी गई है। कुल 33000 रुपये का मशरूका और 1,80,000 रुपये की मोटर साइकिल जब्त की गई है।
- यह भी पढ़ें : Railway New Rules: बिना टिकट Train में Travel करते पकड़ें गए तो…. रेलवे 1 अप्रैल से करने जा रहा ये बड़ा बदलाव…
प्रकरण में इनका योगदान (Betul Crime News)
इस प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक जुगलकिशोर सिंह, उत्तम नंदन मस्तकार, प्रधान आरक्षक अरुण डेहरिया, अशोक झरबड़े, अजय वरवड़े, प्रकाश धुर्वे, आरक्षक मुकेश पवार, विशाल यादव, सुभाष बघेल, भूपेन्द्र पटेल, शिव उईके, लीलाधर डोंगरे, चम्पालाल इश्के, कमलनाथ पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें : MP Politics News : कमलनाथ के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, एमपी में सियासी भूचाल, जीतू पटवारी को सौंपा इस्तीफा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇