MP Politics News : कमलनाथ के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, एमपी में सियासी भूचाल, जीतू पटवारी को सौंपा इस्तीफा

MP Politics News : मध्‍यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी और सबसे विश्वसनीय दीपक सक्सेना ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। दीपक सक्सेना अपने बेटे अजय सक्सेना के साथ बीजेपी में शामिल होंगे।

बता दें कि उनके साथ छिंदवाड़ा पार्षद दल के नेता पंडित राम शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष नंद किशोर सूर्यवंशी, पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश साहू समेत अमरवाड़ा, हर्रई, छिंदवाड़ा, ब्लॉक और नगर के सैकड़ों पदाधिकारी भी भाजपा में शामिल होंगे।

कमलनाथ के करीबी ने दिया कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा

मध्य प्रदेश में यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से किनारा किया है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सैयद जफर भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री, मीडिया उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता रह चुके सैयद जफर को भोपाल के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा, सीएम मोहन यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

बता दें कि, कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश में सियापी पारा उस समय चढ़ गया था जब इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ कांग्रेस पार्टी से किनारा कर सकते है और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के पास 28 सीटें हैं जबकि इकलौती छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ का कब्जा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment