Railway New Rules: बिना टिकट Train में Travel करते पकड़ें गए तो…. रेलवे 1 अप्रैल से करने जा रहा ये बड़ा बदलाव…

Railway New Rules: रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर नए-नए बदलाव करते रहता है। अब रेलवे ने डिजिटल भारत की ओर कदम बढ़ाते हुए कुछ नए बदलाव करने जा रहा है। अब रेलवे 1 अप्रैल से खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर रहा है। अगर कोई यात्री बिना टिकट के ट्रेन में सफर करता है तो टीटीई अब क्यूआर कोड स्कैन कराकर जुर्माना वसूलेगा। इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन देगा। आइए जानते है रेलवे के नए नियमों के बारें में….

इससे यात्रियों को होगी सुविधा (Railway New Rules)

हालांकि रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए भी सुविधा लेकर आया है। यदि कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है और उसके पास नकदी नहीं है, तो वह डिजिटल भुगतान से जेल जाने से बच सकता है। इस उद्देश्य के लिए, रेलवे नियंत्रण कर्मचारियों को मोबाइल टर्मिनल प्रदान करता है।

अब टीटीई वसूल सकेंगे ऑनलाइन जुर्माना (Railway New Rules)

देश के कई स्टेशनों पर चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पहुंच भी गई है। बाकी जगहों पर भी जल्द इसे शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके जरिए ट्रेन में चलने वाले सभी टीटीई किसी भी यात्री से ऑनलाइन जुर्माना वसूल सकेंगे। इसके लिए यात्री को मशीन में लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना पड़ेगा।

इन स्‍थानों पर करना होगा ऑनलाइन भुगतान (Railway New Rules)

रेलवे के इस कदम से पार्दर्शिता आएगी और टिकट चेकिंग स्टाफ पर लगने वाले जबरन उगाही के आरोप से भी बचा जा सकेगा। रेलवे के इस कदम से कैश लेनदेन को कम करने में मदद मिलेगी। रेलवे अब टिकट काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर लगाएगा। इसके अलावा पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। टिकट काउंटर पर क्यूआर सुविधा होने से यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। कैश लेकर न चलने वाले यात्रियों के लिए इससे आसानी हो जाएगी।

इसके अलावा यात्री स्टेशन पर खानपान, शौचालय, पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा पार्सल का जुर्माना भी ऑनलाइन वसूला जा सकेगा। रेलवे ने इस कदम को पार्दशिता लाने के अहम बताया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment