Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के आमला शहर में रतेड़ा रोड स्थित एक व्यापारी के मकान पर आधा दर्जन नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। उन्होंने व्यापारी को बंधक बना कर करीब 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस बीच 7 साल के मासूम पर चाकू भी अड़ाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमला के गल्ला व्यापारी कल्लूलाल प्रजापति अपने रतेड़ा रोड स्थित घर में सो रहे थे। उनका 7 वर्षीय बेटा यश भी पास ही में सो रहा था। इसी बीच रात 3.20 बजे अज्ञात नकाबपोश घर में घुस आए। वे चाकू, लाठी और डंडे से लैस थे। घर में घुसकर उन्होंने 5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख के आसपास का सोना-चांदी लूट लिया।

पत्नी का गला दबाया, बेटे पर चाकू अड़ाया (Betul Crime News)
व्यापारी के अनुसार उन्हें अज्ञात नकाबपोशों ने बंधक बना लिया। वहीं उनके 7 वर्षीय बेटे पर चाकू अड़ा दिया। इसके बाद उन्होंने घर में रखे 5 लाख रुपये नकद और सोना-चांदी लूटा और फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
आसपास की दो बाइक भी चुराई गई (Betul Crime News)
आरोपियों ने व्यापारी के घर केवल लूट को ही अंजाम नहीं दिया, बल्कि आसपास के घरों से 2 मोटर साइकिल भी चोरी कर ली है। यह 2 मोटर साइकिल भी रात से गायब हैं।

एक जोड़ी चप्पल और टॉर्च बरामद (Betul Crime News)
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। एडीशनल एसपी कमला जोशी ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों की एक जोड़ी चप्पल और एक टॉर्च मिला है। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची।
खंगाले जा रहे आसपास के सीसीटीवी कैमरे (Betul Crime News)
आमला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों के सामान के सहारे उनका पता लगाने की कोशिशें की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Read Also: Kiara Advani swim suit video: वॉर 2 का टीजर रिलीज, वायरल हुआ कियारा आडवाणी का स्विम सूट लुक
बोडख़ी में देखी गई थी संदिग्ध गतिविधियां (Betul Crime News)
इस घटना से एक दिन पहले आमला के उपनगर बोडख़ी के वार्ड क्रमांक 16 में कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी। यह गतिविधियां भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं। बताया जाता है कि पुलिस ने उन्हें भी जांच के दायरे में लिया है।
- Read Also: MP Weather Update: आज प्रदेश के 35 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट, कई जिलों में चलेगी लू
लूट की वारदात से नगरवासियों में दहशत (Betul Crime News)
आमला शहर में हुई इस लूट की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि काफी समय से शहर में शांति का माहौल था। पुलिस को गश्त बढ़ाकर ऐसी घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाना चाहिए ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना न हो।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com