MP Weather Update: मध्यप्रदेश में यह पूरा महीना बारिश और आंधी-तूफान की चपेट में आकर निकलता जा रहा है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी प्रदेश के 35 जिलों में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर कई जिलों में लू भी चलेगी। इन बदले हुए मिजाज के कारण प्रदेश वासियों को तरह-तरह के मौसम के रंग देखने को मिल रहे हैं।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अगले कुछ घंटों में प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, उज्जैन, इंदौर, बड़वानी, खरगौन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सिहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, मैहर, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और रीवा में बारिश होने की संभावना जताई है। दूसरी ओर मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलेगी।

शुक्रवार को इन जिलों में बरसेंगे बदरा (MP Weather Update)
शुक्रवार 23 मई को को प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंडत, दतिया, विदिशा, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, कटनी, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन, सिहोर, शाजापुर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

शनिवार को इन जिलों में बारिश (MP Weather Update)
शनिवार 24 मई को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया,रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

रविवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Weather Update)
इसके बाद रविवार 25 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड,दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है। यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम (MP Weather Update)
बीते 24 घंटों में भोपाल और इंदौर में दोपहर तक गर्मी हुई। इसके बाद हल्की बारिश हुई। सिहोर के कई गांवों में ओले गिरे। रतलाम, विदिशा में तेज आंधी चली। धार, रतलाम, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, रीवा, सागर, बालाघाट में भी बारिश हुई7 होशंगाबाद रोड पर मंडीदीप और औबेदुल्लागंज के बीच 10 से ज्यादा बिजली के पोल तेज हवा से झुक गए।
तापमान के ऐसे रहे तेवर (MP Weather Update)
दूसरी ओर छतरपुर जिला सबसे कर्म रहा। यहां खजुराहो में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं नौगांव में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 44.5, गुना में 44.4, शिवपुरी में 44.2, सतना में 43.6, दमोह में 42, सीधी में 41.9, उमरिया, रीवा व सागर में 41 और मंडला में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
इसलिए आया मौसम में बदलाव (MP Weather Update)
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवातीय परिसंचरण पंजाब और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ पंजाब और उसके निकटवर्ती के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण से हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी पर विस्तृत है। इसलिए प्रदेश का मौसम बदला हुआ है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com