बैतूल जिला अपडेट

Betul Crime: स्कूल में एकाउंटेंट ने किया ढाई लाख का गबन, संचालिका ने दर्ज कराई एफआईआर

Betul Crime: Accountant embezzled two and a half lakhs in the school, the operator lodged an FIR

Betul Crime: बैतूल। शहर के गंज इलाके में संचालित यूरोकिड्स स्कूल में विद्यार्थियों की फीस की राशि में ढाई लाख के गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्कूल संचालिका प्राची पति जितिन भार्गव की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने गबन करने वाली स्कूल की एकाउटेंट एवं कॉर्डिनेटर नंदिनी पिता विष्णु प्रसाद धुर्वे निवासी लोहिया वार्ड बैतूल के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी एकाउंटेंट की तलाश की जा रही है।

ताप्ती टॉवर गंज के सामने संचालित यूरोकिड्स स्कूल की संचालिका प्राची भार्गव ने 10 जुलाई 2023 को गंज थाने में दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 11 जुलाई 2022 से एकाउंटेंट- कॉर्डिनेटर पद पर कार्यरत नंदिनी धुर्वे स्कूल के विद्यार्थियों की फीस स्कूल के बैंक एकाउंट में जमा करवाने के बजाय पर्सनल बैंक खाते में जमा करवाती थी। साथ ही नगद जमा होने वाली फीस की राशि भी स्कूल के बैंक खाते में जमा करने के बजाय फर्जी दस्तावेज बनाकर राशि का गबन करती थी।

स्कूल संचालिका श्रीमती भार्गव ने आरोप लगाया कि एकाउंटेंट नंदिनी धुर्वे द्वारा स्कूल से कैश निकालकर कोठीबाजार बस स्टैंड स्थित किसी दुकान को नगद राशि दी जाकर अपने बैंक एकाउंट में जमा कराती थी। यूरोकिड्स की संचालिका ने एकाउंटेंट- कॉर्डिनेटर नंदिनी द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर कर ढाई लाख रूपए गबन करने की शिकायत गंज थाने में की है।

गबन पकड़ने पर संचालिका के एकाउंट में जमा की राशि

स्कूल संचालिका प्राची भार्गव द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि एकाउंटेंट द्वारा की जा रही धोखाधड़ी एवं गबन का खुलासा होने के बाद एकाउंटेंट नंदिनी ने फीस की राशि 21 हजार 950 रूपए उनके पर्सनल बैंक खाते में जमा की थी।

स्कूल संचालिका ने गंज पुलिस से लगभग ढाई लाख रूपए गबन करने वाली नंदिनी धुर्वे का एकाउंट सीज कर कार्यवाही की मांग की है। गंज थाना पुलिस ने यूरोकिड्स स्कूल की संचालिका प्राची भार्गव की शिकायत पर स्कूल की एकाउंटेंट-कॉर्डिनेटर नंदिनी पिता विष्णु प्रसाद धुर्वे निवासी लोहिया वार्ड, गंज-बैतूल के खिलाफ धारा 406 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button