Betul accident news: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 43 पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नाव घाट पर एक कार 20 फीट नीचे गिर गई। इससे कार में सवार एक वकील की मौत हो गई जबकि 4 घायल हैं। बताया जाता है कि यह सभी पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एक ढाबे पर वकीलों की एक मीटिंग थी। मीटिंग के बाद बाकी वकील तो दोपहर में ही लौट गए थे, लेकिन सारणी-बगडोना क्षेत्र के वकील दोपहर में रेत घाट की ओर चले गए थे। यहां से वे रात में वापस लौट रहे थे।

पुरानी पुलिया के नीचे गिरी कार (Betul accident news)
इस बीच रात 9 बजे के करीब नाव घाट की टर्निंग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पुरानी पुलिया के नीचे करीब 20 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 5 वकील घायल हो गए। इस हादसे में कार में सवार वकील सुरेश सुमन, सतीश मालवीय, सूरज तिवारी, बसंत साकरे और रामपत घायल हो गए।
- Read Also: Aaj ke sona chandi bhav: सप्ताह के पहले दिन उछले सोना-चांदी के भाव, देखें आज 23 जून के रेट

घोड़ाडोंगरी ले जाते समय मौत (Betul accident news)
इन सभी को पॉवर जनरेटिंग कंपनी सारणी के अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 3 वकीलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी रेफर किया गया था। इनमें से सुरेश सुमन की रास्ते में ही मौत हो गई। सारणी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। (Betul accident news)
- Read Also: Krishi Yantra Subsidy MP: कृषि यंत्रों पर सरकार दे रही भारी भरकम सब्सिडी, शुरू हुए आवेदन, जल्द करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com