Action on negligence: लापरवाही बरतने पर 3 पंचायत सचिव निलंबित, 8 सचिवों और 5 रोजगार सहायकों को नोटिस

Action on negligence: बैतूल। जिले में 30 मार्च 2025 से 30 जून 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। उक्त अभियान मप्र शासन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान हैं। अभियान को प्रारंभ हुए दो माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बैतूल अक्षत जैन द्वारा 2 जून 2025 को अभियान की प्रगति की ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत नांदपुर जनपद पंचायत आमला एवं ग्राम पंचायत दामजीपुरा जनपद पंचायत भीमपुर तथा ग्राम पंचायत नसीराबाद जनपद पंचायत चिचोली में स्वीकृत नवीन खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज तथा पुराने एनआरएम कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने में संबधित ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई।

पुराने लंबित कार्यों के लिए भी प्रयास नहीं (Action on negligence)

इन ग्राम पंचायतों में नवीन खेत तालाब तथा डगवेल रिजार्च कार्य स्वीकृत हुए एक माह से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी आज दिनांक तक इन कार्यो पर अत्यंत न्यून व्यय भारित होना इन ग्राम पंचायत सचिवों की लापरवाही को दर्शाता हैं। पुराने लंबित एनआरएम कार्यो को पूर्ण करने भी इन सचिवों द्वारा कोई प्रयास नहीं किये गये।

निर्देशों के बावजूद नहीं आया कोई सुधार (Action on negligence)

विगत 02 माह से अधिक समय से समय समय पर निर्देशित किये जाने के बावजूद इनके कार्य में कोई सुधार परिलक्षित नहीं होने के कारण मुख्य कार्यपालन अघिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन द्वारा ग्राम पंचायत नांदपुर सचिव गुलाबराव पंडाग्रे, ग्राम पंचायत दामजीपुरा सचिव हेमराज घोरसे एवं ग्राम पंचायत नसीराबाद सचिव रामाधार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

इन रोजगार सहायकों को थमाए नोटिस (Action on negligence)

उपरोक्त के अतिरिक्त असंतोषजनक प्रगति के कारण जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत असाडी, कामठामाल जनपद पंचायत शाहपुर की ग्राम पंचायत ढुमका रैयत, केसिया, ढोढरामऊ जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत डंगारिया एवं ब्राम्हणवाडा तथा जनपद पंचायत प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायत पचधार के सचिव तथा जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत नसीराबाद एवं असाडी के ग्राम रोजगार सहायक जनपद पंचायत शाहपुर की ग्राम पंचायत ढोढरामऊ के ग्राम रोजगार सहायक जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायत नांदपुर के ग्राम रोजगार सहायक तथा जनपद पंचायत प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायत अमरावतीघाट के ग्राम रोजगार सहायको को भी नोटिस जारी किये गये हैं।

यदि आगामी एक सप्ताह में इनके कार्य में पर्याप्त प्रगति नहीं आती है तो इनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। (Action on negligence)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment