Gori Nagori Viral Video : हरियाणा और राजस्थान की स्टेज परफॉर्मेंस की दुनिया में गोरी नागोरी का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उन्हें हरियाणा की ‘छोरी’ और राजस्थान की ‘हिरोइन’ कहा जाता है। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं, और उनके डांस स्टेप्स पर झूमना जैसे एक ट्रेंड बन चुका है। अब गोरी नागोरी का एक नया वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

‘थुमका’ गाने पर गोरी नागोरी का धमाकेदार डांस Gori Nagori Viral Video
हाल ही में गोरी नागोरी का एक नया वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है, जिसमें वह हरियाणवी गाने ‘थुमका’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो में गोरी ने ब्लैक ग्लैमरस टॉप और thigh-high स्लिट स्कर्ट पहनी हुई है, जो उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रहा है। उनका यह अवतार फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है।
उनके डांस मूव्स, एक्सप्रेशन्स और एनर्जी ने दर्शकों को इतना आकर्षित किया कि हर कोई वीडियो को बार-बार देख रहा है। गोरी नागोरी जिस अंदाज़ में कमर हिला रही हैं, उससे बच्चे, बूढ़े और जवान सभी दीवाने हो गए हैं।
- यह भी पढ़िए :- गरीब परिवारों की मल्लिका Renault Kwid पर मिल रहा 90,000 तक का डिस्काउंट, लूट लो ये गोल्डन चांस
यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यूज Gori Nagori Viral Video
यह वीडियो Rachna Tiwari Sonotek नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और अब तक इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो की पॉपुलैरिटी इस बात का सबूत है कि गोरी नागोरी अब सिर्फ एक डांसर नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं। फैंस कमेंट्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और हर कोई उनके डांस स्टाइल की तुलना सपना चौधरी से करने लगा है।

सपना चौधरी से आगे Gori Nagori Viral Video
हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी ने जिस मुकाम को हासिल किया है, वहां तक पहुंचना आसान नहीं है। लेकिन गोरी नागोरी भी उसी राह पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और उनके हर नए वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं। फैन्स अब दोनों डांसरों की तुलना करने लगे हैं कोई गोरी को ‘नई सपना’ कह रहा है, तो कोई उन्हें सपना से भी आगे बता रहा है। Gori Nagori Viral Video
यहां देखें गोरी नागौरी का यह धमाकेदार डांस…Gori Nagori Viral Video
- यह भी पढ़िए :- Aaj ka rashifal 6 june: मकर राशि को मिलेगा समस्याओं से छुटकारा, दोस्तों के साथ करेंगे इन्जॉय
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com