⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Today Crime News : बैतूल जिले में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बैतूल कोतवाली थानाक्षेत्र में एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल कोतवाली थाना अंतर्गत विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत चूनालोहमा के वन ग्राम कोल्हूढाना में 21 सितंबर की रात एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। यहां किसी अज्ञात आरोपी ने खेत की झोपड़ी में सो रहे तेजीलाल तांडिलकर, उम्र 62 वर्ष की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी।
- Read Also : Sanp Ka Video : उछल कर भाग रहा था सांप, सर्प मित्र ने जोंटी रोड्स की तरह जंप करके लपका, हैरान कर देगा वीडियो…
- Read Also : Nagin Ka Video : वाकई कोबरा नाग से खतरनाक होती है नागिन, यकीन न हो तो ये वीडियो देखें
घटना की मिलने पर कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया एवं खेड़ी चौकी प्रभारी राकेश सरियाम कोल्हूढाना में घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने एफएसएल टीम के साथ पूरे मामले की जांच की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
- Read Also : Medical Tourism : केरल की तर्ज पर एमपी में भी विकसित होगा मेडिकल टूरिज्म
- Read Also : Betul News : जंगल में एंबुलेंस रोककर गर्भवती महिला से मांगे रुपये, बीएमओ से शिकायत
गौरतलब है कि खेड़ी चौकी अंतर्गत एक सप्ताह में हत्या की यह दूसरी घटना है। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। इधर टीआई श्री डेहरिया ने बताया कि मामला हत्या का है। शव को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
- Read Also : Lakhpati Didi Yojana : पांच हजार महिलाएं इस साल बनेंगी लखपति दीदी
- Read Also : Viral Jugaad Video : बाइक में लगाया ट्रैक्टर का पहिया और शान से घूम आया पूरा गांव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com