Teacher Salary Payment MP: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे अतिथि शिक्षक थे, जिनका जुलाई एवं अगस्त माह का मानदेय ई-अटेंडेंस नहीं लगने के कारण भुगतान नहीं किया गया था। अब यह लंबित भुगतान भी जल्द हो जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश कर दिए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षकों के साथ ही अतिथि शिक्षकों के लिए भी ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है। ई-अटेंडेंस का प्रारंभिक चरण होने के कारण कुछ अतिथि शिक्षकों को इसका पालन करने में दिक्कत हुई। जिससे उनके मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया। इसके भुगतान की उनके द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए यह निर्देश
इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मानदेय का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर लंबित मानदेय का भुगतान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इससे अल्प मानदेय पर गुजारा करने वाले अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
- यह भी पढ़ें : Zero Balance Bank Account: इन बैंकों में मिनिमम बैलेंस की नहीं कोई शर्त, जीरो होने पर भी नहीं लगता कोई चार्ज
ऐसे होगा लंबित मानदेय भुगत
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी निर्देश पर अतिथि शिक्षक की शाला में उपस्थिति पंजी के आधार पर उसकी एंट्री एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर करने के लिये कहा गया है। इस प्रक्रिया के बाद इन दिवसों का मानदेय पोर्टल से जनरेट हो सकेगा।

केवल अभी के लिए है यह छूट
निर्देश में यह भी कहा गया है कि इस शिथिलता के बाद भविष्य में अतिथि शिक्षकों का मानदेय दिये गये पूर्व निर्देश अनुसार ई-अटेंडेंस के आधार पर ही किया जायेगा। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
- यह भी पढ़ें : Mahalakshmi Temple Ratlam: एमपी में है अनोखा मंदिर, यहां भक्तों को प्रसाद में मिलते है रूपये और सोना-चांदी
लगातार उठ रही यह मांग
दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही है कि उन्हें ई-अटेंडेंस लगाने से छूट प्रदान की जाएं। इसके पीछे वे मोबाइल नहीं होने या नेटवर्क नहीं मिलने जैसे कारण बता रहे हैं। दूसरी ओर शिक्षक संगठनों द्वारा भी ई-अटेंडेंस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
