Tapti Chunari Padayatra Betul: निलय डागा की मां ताप्ती चुनरी पदयात्रा बुधवार को, खुशहाली के संकल्प के साथ उठेगा हर कदम

Tapti Chunari Padayatra Betul: बैतूल। आस्था, समर्पण और सामाजिक एकजुटता का अद्भुत संगम बैतूल की धरती पर देखने को मिलेगा, जब पूर्व विधायक निलय विनोद डागा के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालु मां ताप्ती चुनरी पदयात्रा के पवित्र मार्ग पर कदम रखेंगे। किसानों और सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के संकल्प के साथ यह यात्रा पूरे जिले की जनभावना का प्रतीक बन चुकी है।

पूर्व विधायक निलय डागा के नेतृत्व में यह चुनरी पदयात्रा लगातार नौवें वर्ष आयोजित की जा रही है। नर्मदा परिक्रमा यात्रा से प्रेरित होकर शुरू हुई यह परंपरा आज जिले की धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता की पहचान बन गई है। डागा ने बताया कि मां ताप्ती के चरणों में इस यात्रा का उद्देश्य जिले के किसानों और श्रमिक वर्ग की समृद्धि, कल्याण और शांति की कामना करना है।

प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होगी यात्रा

कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज 5 नवंबर बुधवार को यह ऐतिहासिक पदयात्रा सुबह 7 बजे कोठी बाजार लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होगी। यात्रा मार्ग में श्रद्धालु थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक, सदर ग्राम दनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव, खेड़ी सांवलीगढ़ से होते हुए दोपहर 2 बजे ताप्ती घाट पहुंचेंगे।

अर्पित की जाएगी मां ताप्ती को चुनरी

वहां सूर्य पुत्री जीवनदायिनी मां ताप्ती को चुनरी अर्पित की जाएगी और जिले की समृद्धि, खुशहाली एवं सुख-शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सपरिवार इस यात्रा में सम्मिलित होकर मां ताप्ती के चरणों में नमन करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करें।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

Leave a Comment